Bihar News Live: Bihar Assembly Session, Tejashwi Yadav’s Jan Vishwas Yatra; Weather News, Bihar Crime News – Amar Ujala Hindi News Live

10:16 AM, 20-Feb-2024

विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव

पूर्व उपमुख्यमंत्री जन विश्ववा यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं। उनका कोई विजन नहीं है। जनता उन्हें इस बार जवाब देगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है। ईडी, सीबीआई, कुछ भी नया नहीं है। नीतीश कुमार की सच्चाई जनता जान चुकी है। आगामी चुनाव में जरूर जवाब देगी। 

09:15 AM, 20-Feb-2024

इम्तियाज अहमद करीमी बने बीपीएससी के अध्यक्ष

बिहार सरकार की ओर से इम्तियाज अहमद करीमी को बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 फरवरी को वह सेवानिवृत हो जाएंगे। इसके बाद प्रोफेसर दीप्ति कुमारी जो कि बिहार लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं, उनके अध्यक्ष पद सौंपा जा सकता है। बता दें कि 12 फरवरी को सीनियर आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद सेवानिवृत हो गए थे। तब से अध्यक्ष पद खाली हो गया था। 

08:59 AM, 20-Feb-2024

पीएम मोदी करेंगे आईआईएम बोधगया का शुभारंभ

बोधगया में 73 एकड़ में बने आईआईएम संस्थान के भवन का उद्घाटन मंगलवार को वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी आईआईएम के पीआरओ सेल की ओर से बताया गया कि 20 फरवरी को आईआईएम के नए परिसर का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  पीआरओ ने बताया कि 2015 में भारत के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित, आईआईएम बोधगया 30 छात्रों के अपने उद्घाटन बैच से 293 शहरों और 26 राज्यों के 1,110 से अधिक छात्रों के नामांकन तक विकसित हुआ है। संस्थान ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखी है, जिसमें छात्र समूह में 31.7 प्रतिशत से अधिक छात्राएं शामिल हैं।

08:13 AM, 20-Feb-2024

Bihar News LIVE : बिहार विधानसभा सत्र के बीच तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा; जानिए, चल क्या रहा

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। 17 महीने की सरकार में हम अपनी क्षमता का 10 प्रतिशत ही काम किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कामकाज का कोई विजन नहीं है। वह पुराने ख्याल के हैं। उनसे बिहार चलने वाला नहीं है। इसलिए उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि बजट पर चर्चा करने के बजाए तेजस्वी क्षेत्र में घूम रहे हैं। इधर, बिहार के मौसम की बात करें तो राज्य में 21 और 22 फरवरी को बारिश के आसार हैं। आज पटना समेत कई इलाके में मौसम सामान्य बना रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *