bihar government will provide benefits of ayushman bharat yojana for every ration card holder

Bihar Government New Announcement: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की पूरे देश भर में लागू किया था. आयुष्मान भारत योजना गरीब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लाई गई थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. जिनके पास आयुष्मान कार्ड है. उन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों में हर साल पांच लाख रुपये तक इलाज फ्री मिलता है. आंकड़ो के अनुसार यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना  है. देश के कुछ राज्यों में अभी भी यह योजना लागू नहीं है. हाल ही में इस योजना को लेकर बिहार सरकार ने बड़ी घोषणा की है. जिससे बिहार के करोड़े लोगों को फायदा होगा. 

सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

हाल ही में नीतीश कुमार बीजेपी की मदद से बिहार में अपनी सरकार फिर दोबारा बनाई है. नीतीश सरकार ने प्रदेश के  सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी घोषणी की है. सरकार ने बताया है कि राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.  यानी राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने का ऐलान किया.

राज्य की कैबिनेट बैठक जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्षता कर रहे थे उसमें यह फैसला लिया गया.   फैसले के बाद इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा,”यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है. बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी.”

दो करोड़ लोगों को होगा फायदा 

बिहार सरकार की इस घोषणा के बाद बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब प्रदेश के 2 करोड लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मुफ्त में मिल पाएगा. सम्राट चौधरी ने बात करते हुए कहा, “राज्य कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर होंगे.”

यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन को कभी हेलीकॉप्टर में बिठाया, तो कभी बादलों में उड़ाया, देखें शादी का वायरल वीडियो                                                                                                                                                              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *