Bihar BSEB Matric Result 2024 know short forms in 10th marksheet – Bihar Board: जानें-10वीं की मार्कशीट में लिखी U/R,B और C जैसी शॉर्ट फॉर्म का क्या मतलब है?, Education News

Bihar BSEB Matric Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं कक्षा) परीक्षा 2024 का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है। इससे कम अंक लाने वाले फेल माने जाएंगे। हालांकि, जो छात्र फेल हो गए हैं उन्हें भी घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसे छात्रों को बिहार 10वीं परीक्षा 2024 पास करने का एक मौका दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड के नियमों के मुताबिक, अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता हैं। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को प्रति विषय आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा।

इसके अलावा जिनके अंक कम हैं वे अपने अंक बढ़ा भी सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंकों से नाखुश छात्र अपने अंकों की दोबारा चेकिंग करा सकते हैं, हालांकि, स्क्रूटनी के बाद प्राप्त अंक को ही फाइनल माना जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा की तरह स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वे निराश न हों। बिहार बोर्ड ने छात्रों से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे 31 मई तक घोषित किए जाएंगे।

इस साल कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13,79,542 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है और अब ये सभी छात्र कक्षा 11वीं कक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 82.91% है। बता दें, छात्र ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट देख सकते हैं, लेकिन मार्कशीट की हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी।

आइए जानते हैं मार्कशीट में लिखे शॉर्ट फॉर्म का क्या मतलब है।

1- अगर आपकी मैट्रिक की मार्कशीट पर ‘F’ लिखा है तो इसका मतलब है कि आप फेल हो गए हैं। अब आप चाहें तो पुनर्मूल्यांकन के जरिए बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं।

 2-  अगर मार्कशीट में ‘C’ लिखा है, तो इसकी फुल फॉर्म कंपार्टमेंटल है। इसका मतलब है कि आप बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं।

3- मार्कशीट में ‘B’का मतलब बेटरमेंट है।

4-  अगर बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट में ‘U/R’ लिखा है तो इसका मतलब अंडर रेगुलेशन है।

5- अगर मार्कशीट ‘ABS’ का मतलब है कि आप किसी खास विषय की परीक्षा के दिन अनुपस्थित थे।

बता दें, इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 51 छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। चार छात्रों ने रैंक 3 हासिल की है। पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत के साथ राज्य में रैंक 1 हासिल किया है। कुल 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन 5,24,965 ने सेकंड डिवीजन और 3,80,732 ने थर्ड डिवीजन हासिल की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *