bihar board 12th result science stream topper Mrityunjay Kumar want to become ias know his future plan – BSEB- साइंस स्ट्रीम के टॉपर मृत्युंजय कुमार ने बताया फ्यूचर प्लान, इन IAS को मानते हैं अपना आदर्श , Education News

Bihar Board 12th Result 2024 Topper: बिहार बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.2% अंक साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई जीएम उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज, सीवान से की है। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में उनके कुल अंक 481 आए हैं। मृत्युंजय ने साइंस स्ट्रीम में मैथेमेटिक्स से साथ 12वीं कक्षा की पढ़ाई की है। आइए जानते हैं, उन्होंने कैसे की थी पढ़ाई और क्या है उनका फ्यूचर प्लान।

एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में मृत्युंजय कुमार ने कहा, बिहार बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर काफी खुशी हो रही है। मेरा रिजल्ट मेरे भईया ने बताया, जिसके बाद मालूम चला कि मैंने साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है।

मृत्युंजय ने बताया, बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मैं दिन में 8 से 9 सेल्फ स्टडी किया करता था, लेकिन मेरा मानना है कि हमें घंटे देखकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। जब भी पढ़ाई करो,फोकस के साथ करो। इसी के साथ उन्होंने अपना फ्यूचर प्लान भी बताया है। उन्होंने कहा वह फ्यूचर में पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर जाना चाहते हैं और पीसीएस की तैयारी के लिए वे घर से नहीं, बल्कि बिहार से बाहर जाकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं।

मृत्युंजय ने बताया, दिल्ली, कोटा जैसी जगह पीसीएस की तैयारी के लिए सही है, क्योंकि पढ़ाई के लिए जैसा माहौल चाहिए, वैसा वहां मिलेगा और हमें ऐसे छात्रों के साथ पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, जो हमारी तरह की तैयारी कर रहे हैं, ताकि हम अपने पढ़ाई के स्तर और बेहतर कर सके। आपको बता दें, बिहार बोर्ड में आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंक के साथ और कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने 95.60% के साथ पहली पोजिशन हासिल की है। वहीं इन दोनों टॉपर का लक्ष्य भी भविष्य में पब्लिक सर्विस के माध्यम से जनता की सेवा करना है।

कौन हैं मृत्युंजय कुमार के आदर्श

 मृत्युंजय कुमार ने कक्षा 12वीं की पढ़ाई जीएम उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज, सीवान से की है। उन्होंने बताया, हमारे स्कूल से पढ़ाई कर चुके आमिर सुबहानी जो IAS हैं, उन्हें मैं आदर्श मानता हूं।

इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स् स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 87.21% है। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स में 86.15%, साइंस स्ट्रीम में 87.80% , कॉमर्स स्ट्रीम में 94.88%, वोकेशनल स्ट्रीम में 85.38% छात्र पास हुए थे।

जानें – लड़कियों-लड़के के पास प्रतिशत

तीनों स्ट्रीम में मिलाकर लड़कियां 88.84% और लड़के 85.69% सफल हुए हैं। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07%  लड़कियां और 83.17% लड़के सफल हुए हैं।  कॉमर्स स्ट्रीम में 96.91%  लड़कियां और 93.86% लड़के और साइंस स्ट्रीम में 89.71%  लड़कियां और 86.73% लड़के सफल हुए हैं। इसी के साथ बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है। सेकंड डिविजन में 5,04,897 छात्र और थर्ड डिविजन 96,595 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *