Bihar Board 12th arts commerce science topper tushar priya mrityunjay school name – BSEB Topper School Name: जानें- बिहार बोर्ड साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर तुषार,प्रिया और मृत्युंजय के स्कूलों का नाम , Education News

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 12th Result 2024 Topper School Name: बिहार बोर्ड 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर यानी 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स् स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 87.21% है। तीनों स्ट्रीम में मिलाकर लड़कियां 88.84% और लड़के 85.69% सफल हुए हैं। वहीं प्रत्येक स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 88.07%  लड़कियां और 83.17% लड़के सफल हुए हैं।  कॉमर्स स्ट्रीम में 96.91% लड़कियां और 93.86% लड़के और साइंस स्ट्रीम में 89.71%  लड़कियां और 86.73% लड़के सफल हुए हैं। इसी के साथ बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5,24,939 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है। सेकंड डिविजन में 5,04,897 छात्र और थर्ड डिविजन 96,595 है।

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के साथ की टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। जिसमें साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम, अंक और उनके स्कूलों के नाम बताए गए हैं।

साइंस स्ट्रीम के टॉपर के स्कूल का नाम

इस साल साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.2% अंक साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई जीएम उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज, सीवान से की है। बता दें, परीक्षा में उनके कुल अंक 481 आए हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर के स्कूल का नाम

कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने 95.60% के साथ पहली पोजिशन हासिल की है। उनके परीक्षा में  478 अंक आए हैं। बता दें, उन्होंने  महात्मा गांधी स्कूल बभनपुरा शेखपुरा से कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर के स्कूल का नाम

आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंक के साथ पूरे राज्य रैंक 1 हासिल की है। उनके परीक्षा में  482 अंक आए हैं। बता दें, उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *