Bihar Board 10th Results 2024 know about palak kumari she is a bus driver s daughter want to become ias – BSEB: बस ड्राइवर की बेटी बिहार बोर्ड में बनीं टॉपर, अब बनना चाहती हैं IAS अधिकारी, इतने घंटे किया करती थी पढ़ाई, Education News

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को बिहार बोर्ड के 10वीं रिजल्ट जारी कर दिए है। इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 82.91% रहा। इस साल इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्र शामिल हैं। वहीं तीसरे स्थान पर चार छात्रों ने जगह बनाई है। जिसमें एक नाम पलक कुमारी का भी है। कक्षा 10वीं में  पलक कुमारी इस साल 500 में से  486 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर हैं।

वह छपरा मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित एकमा ब्लॉक के धानाडीह गांव की रहने वाली हैं। पलक ने हुसेपुर, छपरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। उनके पिता कोलकाता में एक स्कूल बस के ड्राइवर है। उनकी सैलरी से ही घर का खर्चा चलता है।  जब उन्हें खबर मिली कि बेटी ने बिहार बोर्ड में टॉप किया है, तो वे खुशी से झूमने लगे। वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार में भी खुशी की लहर फैल गई है। जैसे ही पता चला कि घर की बेटी ने बिहार बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है, उनके परिवार में उनकी मां और बड़ी माता ने बिटिया रानी को अपने हाथों मिठाई खिलाकर शाबाशी दी।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पलक ने बताया, कि वह रोजाना 6 से 7 घंटे अपनी पढ़ाई किया करती थी। हालांकि, उनके स्कूल और घर के बीच काफी दूरी थी, जिस कारण उन्हें कठिनाई का सामना करन पड़ता था। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए वे  अपनी मौसी के घर रहने चली गई थी। उन्होंने बताया, ‘वह भविष्य में IAS अधिकारी बनना चाहती है। जिसके लिए तैयारी करने के ले लिए पूरी तरह से तैयार है”

इस साल टॉपर्स की लिस्ट में सबसे आगे शिवांकर कुमार हैं, जिन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार रहे हैं, जिनके 488 अंक आए हैं।  तीसरी स्थान पर पलक कुमारी के अलावा तीन छात्र और हैं, जिनका नाम आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, साजिया प्रवीण हैं, सभी ने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं।

पिछले वर्ष, कुल 13,05,203 छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तकी, जिसमें 6,61,570 लड़के और 6,43,633 लड़कियां थीं। कुल उत्तीर्ण दर 81.04 प्रतिशत रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *