Bihar Board 10th Result 2024 last year toppers and name marks other details at biharboardonlinebihargovin – Bihar Board 10th Result 2024: पिछले साल टॉप 10 में थे 90 छात्र और ये बने थे टॉपर्स, Education News

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज को दोपहर 1:30 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। जो छात्र बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com और bsebmatric.org से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा 2024 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

– BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link , प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की तैयारी, देखें biharboardonline.bihar.gov.in

पिछले साल की रिजल्ट की बात करें तो , बीएसईबी 10वीं के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे, इस बार भी 31 मार्च को जारी किए जाएंगे। पिछले साल 81.04% छात्र पास हुए थे और टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में कुल 90 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 33 छात्राएं शामिल हैं। इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल करके बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था।

– Bihar 10th Board Result: दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए दिमाग में रखें ये 5 वेबसाइट्स

ये थे पिछले साल के टॉपर्स

– पहले स्थान पर मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 अंकों के साथ रहे थे।

– दूसरे स्थान पर नमृता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा 486 अंकों के साथ रही थी।

– तीसरे स्थान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित 484 अंकों के साथ रही थी।

– चौथे स्थान पर स्नेहा कुमारी, नेहा प्रवी, स्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, विवेक कुमार और शुभम कुमार 483 अंकों के साथ रहे थे।

ये हैं पिछले पांच साल के टॉपर्स के नाम

पिछले पांच वर्षों में, बिहार बोर्ड ने अच्छे अंकों के साथ टॉप किया था। ये हैं पिछले पांच साल के टॉपर्स के नाम

-साल 2019 में, सावन राज ने 486 अंकों के के साथ पहला  स्थान हासिल किया था।

– साल 2020 में, हिमांशु राज ने 481 अंक प्राप्त करके टॉपर बने थे।

– साल  2021 में पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और संदीप कुमार  484- 484 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

– साल 2022 में, रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

– साल 2023 में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

यहां देखें पिछले साल के पास प्रतिशत

पिछले पांच वर्षों में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत इस प्रकार रहा है: साल 2023 में 81.04%, साल  2022 में 79.88%,  साल  2021 में 78.17%, साल 2020 में 80.59% और साल  2019 में 80.73%

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *