Bihar 10th Board Samastipur Labourer s Son got 2nd Rank want to do engineering by taking admission in IIT – कड़ी धूप में मजदूरी करते हैं पिता, बिहार बोर्ड का टॉपर बना बेटा, आई दूसरी रैंक , Education News

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 10th Topper: बिहार के बीएसईबी ने 31 मार्च को मैट्रिक के नतीजे जारी किए। घोषणा के बाद, समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की टॉपर की लिस्ट में दूसरी रैंक हासिल की है। बोर्ड की जारी लिस्ट के अनुसार, आदर्श कुमार को 500 में से 488 अंक मिले हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में, कैसे की थी तैयारी।

समस्तीपुर जिले के दमदमा गांव के रहने वाले आदर्श कुमार कड़ी मेहनत के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके पिता रामनाम महतो एक मजदूर हैं, जबकि उनकी मां नीलम देवी एक हाउस वाइफ हैं। पिता की कमाई से ही आदर्श के घर का खर्चा चलता है। बता दें, गरीब परिस्थिति के बावजूद भी आदर्श कुमार ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 10वीं बोर्ड की टॉपर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।  बता दें, वे मऊ वाजिदपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के बाद उनका प्लान साइंस स्ट्रीम लेने का है और भविष्य में आईआईटी की तैयारी कर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, आदर्श के चाचा वैद्यनाथ महतो और देवनाथ महतो भी शिक्षक हैं, चूंकि उनके पिता दिल्ली में काम करते हैं और कई वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे हैं, आदर्श के दोनों चाचा ने उनकी शिक्षा का ध्यान रखा है और आगे की पढ़ाई में उनका मार्गदर्शन भी किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार राज्य भर में 16,64,252 छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं। कुल छात्रों में से 13,79,842 छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे। इस बीच, राज्य भर के 51 छात्रों ने टॉप 10 की लिस्ट में अपना स्थान हासिल किया है। जहां पहले पांच स्थानों पर 10 छात्र हैं, वहीं छठे से दसवें स्थान पर 41 छात्र हैं।

पहला स्थान हासिल करते हुए पूर्णिया के सिवानकर कुमार ने 489 अंक हासिल किये हैं। आदर्श कुमार के बाद, लिस्ट में आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया प्रवीण ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

इससे पहले मार्च में, बीएसईबी ने 23 मार्च को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का इंटरमीडिएट रिजल्ट भी जारी किया था। जिसमें मृत्युंजय कुमार ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार ने दूसरे स्थान और प्रिंस कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *