Bihar 10th board 3rd topper palak kumari got 486 marks know about her – Bihar 10th Board: घर की बिटिया बनीं थर्ड रैंक होल्डर, मां ने मिठाई खिलाकर दी शाबाशी, Education News

Bihar Board 10th Topper Story 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 31 मार्च को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

इस साल 82.91% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। छात्र रिजल्ट का लिंक bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। आपको बता दें, इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्र शामिल हुए हैं।  500 में से 489 मार्क्स के साथ शिवांकर कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार हैं और तीसरे स्थान पर चार छात्रों ने जगह बनाई है। जिसमें से एक नाम पलक कुमारी का है। उन्होंने 500 में से 486  अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

– BSEB- 10वीं में पहले स्थान पर रहे शिवांकर कुमार, देखें टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए इन 51 छात्रों के नाम

पलक कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की छात्रा हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार में खुशी की लहर फैल गई है। जैसे ही पता चला कि घर की बेटी ने बिहार बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है, उनके परिवार में उनकी मां और बड़ी माता ने बिटिया रानी को अपने हाथों मिठाई खिलाकर शाबाशी दी।

पलक के साथ इन छात्रों भी आई तीसरी रैंक

पलक कुमारी के साथ आदित्य कुमार,  सुमन कुमार पूर्वे और साजिया प्रवीण ने भी बिहार बोर्ड में तीसरी रैंक हासिल की है। आपको  बता दें, इन सभी का नाम टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गया है और इस साल टॉप 5 की लिस्ट में केवल एक छात्र  सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के हैं, जिनका नााम आदित्य कुमार है।

जानें – कैसा रहा इस साल का 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने किया कमाल

इस साल 4,52,302 छात्रों ने फर्स्ड डिविजन हासिल किया है। जिनमें लड़के 2,52,846 और लड़कियां 1,99,456 हैं। इसी तरह, सेकंड डिविजन में 5,24,965 छात्रों ने बाजी मारी, जिनमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां हैं। कुल 3,80,732 छात्रों को थर्ड डिविजन मिला है, जिनमें 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां हैं। लगभग 21,843 छात्र पास कैटेगरी में शामिल हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *