Bigg Boss OTT 2 Fame Pooja Bhatt celebrates her birthday Falaq Naaz wish a heartfelt note

Pooja Bhatt Birthday: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एक्ट्रेस पूजा भट्ट की कई कंटेस्टेंट के साथ दोस्ती देखने को मिली. लेकिन इस पूरे शो में पूजा का फलक नाज के साथ एक दिल का रिश्ता देखने को मिला था. इस शो में जब फलक बाहर हो गई थीं तो पूजा ने उन्हें खास अंगूठी देकर वादा भी किया था कि घर से बाहर आकर भी वह उनसे दोस्ती कायम रखेगी. 

पूजा भट्ट ने मनाया 52वें बर्थडे का जश्न

आज 24 फरवरी को पूजा भट्ट अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें कि 24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मीं पूजा भट्ट के पिता फिल्म मेकर महेश भट्ट हैं और उनकी मां किरन भट्ट थीं. पूजा के एक भाई राहुल भट्ट हैं. जन्मदिन के खास मौके पर पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. 


पूजा भट्ट के बर्थडे पर सेलेब्स ने उन्हें बहुत शुभकामनाएं दीं. इसी के साथ फलक नाज ने भी उनके लिए इंस्टा पर खास पोस्ट शेयर कर उनपर प्यार लुटाया है. पोस्ट में फलक ने लिखा- ‘मेरी खूबसूरत और पसंदीदा इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी पीबी… हम लोगों से संयोग से नहीं मिलते हैं. हम किसी कारण से रास्ते पार करने के लिए बने हैं’.

‘आप मेरे दिल में बहुत खास जगह रखती हैं’

फलक ने आगे पोस्ट में लिखा- ‘मुझे उम्मीद है कि आपको ये याद आ गया होगा कि मैं खुद को कितनी लकी महसूस करती हूं कि हमारे रास्ते एक दूसरे से मिले. जन्मदिन हर साल आते हैं, लेकिन आप जैसी इंसान लाइफ में केवल एक बार आती हैं. आप मेरे दिल में बहुत खास जगह रखती हैं… आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं पीबी’.


बता दें कि साल 1989 में महेश भट्ट की फिल्म डैडी से पूजा भट्ट ने डेब्यू किया था. इसके बाद पूजा भट्ट ने कई फिल्में कीं लेकिन उनमें से फिर तेरी कहानी याद आई, सनम तेरी कसम, प्रेम दीवाने, जख्म, चाहत, दिल है कि मानता नहीं, बॉर्डर, सड़क, जुनून, अंगारे जैसी फिल्में काफी पॉपुलर रहीं.

 

यह भी पढ़ें: शादी से पहले प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर Divya Agarwal ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर लिखा- ‘बकवास करने की जरूरत नहीं…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *