Bigg Boss 18 Update | ‘बिग बॉस 18’ को लेकर आया नया अपडेट, कंटेस्टेंट की तलाश शुरू!

‘बिग बॉस 18’ को लेकर आया नया अपडेट, कंटेस्टेंट की तलाश शुरू!

Loading

मुंबई: ‘बिग बॉस 17’ के बाद इसका अगला सीजन आना तय है लेकिन इसमें अभी काफी समय है। अब इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बॉस ने पहले कंटेस्टेंट के तौर पर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की एक कंटेंट क्रिएटर को अप्रोच किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा रेखा को बिग बॉस ने अपने 18 वें सीजन के लिए अप्रोच किया है। पूजा बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की बहुत बड़ी फैन हैं, इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे रेखा लगाया हुआ है। इसके अलावा वो बिल्कुल रेखा की तरह साड़ी पहनती हैं और ड्रेस अप होती हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पूजा शर्मा ने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि, ‘जो भी होगा समय आने पर सबको पता चल जाएगा।’

यह भी पढ़ें

भले ही पूजा शर्मा ने इस बारे में कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया हो, लेकिन ट्रांसजेंडर्स को सलमान खान के हर शो में काफी सम्मान दिया जाता है। इस नजरिए से देखा जाए तो पूजा शर्मा का इस शो के अगले सीजन में आना तय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *