Bigg Boss 17 Winner Mannara Chopra longest journey video short film overtake Munawar Faruqui and Ankita Lokhande

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 का फिनाले बस कुछ दिन दूर है. फैंस विनर का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इन दिनों शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के जर्नी वीडियो दिखाए जा रहे हैं. अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के जर्नी वीडियो बुधवार के एपिसोड में दिखाए जा चुके हैं. वहीं गुरुवार के एपिसोड में मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के वीडियोज दिखाए जाएंगे.

ऐसे में सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि मन्नारा का जर्नी वीडियो सबसे लंबा होने वाला है. और पिछले सीजन में ऐसा देखने को मिला है कि जो विनर या रनरअप होते हैं उनके जर्नी वीडियो ज्यादा लंबे होते हैं. इसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मन्नारा टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में हो सकती हैं.

मन्नारा का जर्नी वीडियो सबसे लंबा!

बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने लिखा- ‘सेट पर गई लाइव ऑडियंस के मुताबिक, मन्नारा चोपड़ा का जर्नी वीडियो सबसे लंबा था. ये शॉर्ट फिल्म की तरह था. लेकिन पता नहीं ये टेलीकास्ट कितना होगा.’ हालांकि, मन्नारा की जर्नी वीडियो और टॉप 3 में शामिल होने की खबर को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है.

बता दें कि पिछले सीजन्स में विनर सिद्धार्थ शुक्ला, रुबीना दिलैक और रनरअप शिव ठाकरे के काफी लंबे जर्नी वीडियोज थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नारा के जर्नी वीडियो में मुनव्वर फारुकी संग बॉन्ड, खानजादी संग लड़ाई दिखाई जाएगी.   

वहीं अंकिता, अभिषेक और अरुण के वीडियोज की बात करें तो सबसे छोटा इसमें अरुण का वीडियो था. अंकिता के वीडियो में पति विक्की जैन की जर्नी भी देखने को मिली. अंकिता ने वीडियो देखने के बाद कहा भी कि विक्की को काफी निगेटिव दिखाया गया है, जबकि ऐसा नहीं है. वहीं अभिषेक की जर्नी को विलेन से हीरो तक की जर्नी करार दिया. 

कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 17 का फिनाले?

अब फैंस को शो के फिनाले का इंतजार है. शो का फिनाले 28 जनवरी को होगा. इसका टेलीकास्ट शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होने वाला है. फैंस फिनाले को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. सलमान खान ही फिनाले को होस्ट करेंगे. खबरें हैं कि कुछ स्टार्स, अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए भी नजर आने वाले हैं. रश्मि देसाई अंकिता लोखंडे के लिए शो में नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Fighter Twitter Review: ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री ने लगाई आग, ‘फाइटर’ के एरियल एक्शन देख फटी रह गई दर्शकों की आंखें, लोग बोले- ‘ब्लॉकबस्टर है फिल्म’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *