Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के किंग बने मुन्नवर फारुकी, 6 घंटे की धूम के बाद चुना गया विनर

मुंबई. बिग बॉस के सीजन 17वां का खिताब मुनव्वर फारूकी के नाम दर्ज हो गया है. 16 अक्टूबर को शुरू हुआ ये शो रविवार को खत्म हो गया. शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो रात 12 बजे तक धूमधाम से चला. इस शो में बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की.

शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे. जिनमें से धीरे-धीरे सभी बाहर होते गए. अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के 17वें सीजन में खूब लाइमलाइट बटोरी. लेकिन चौथे नंबर पर अंकिता को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिग बॉस के 17वें सीजन का खिताब मुनव्वर फारूकी के नाम सज गया है.

16 अक्टूबर को शुरू हुआ था शो
टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग माना जाने वाला शो कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इसके बाद लगातार इस शो की धूम रही. शो के कंटेस्टेंट्स भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते रहे. मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे की शोहरत में भी इस शो ने चार चांद लगाए. चौथे नंबर पर शो से बाहर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं. लेकिन विक्की जैन को फिनाले से पहले ही बाहर कर दिया गया था. इसके बाद फिनाले तक अंकिता लोखंडे मौजूद रहीं. इसके बाद रविवार को अंकिता को भी चौथे नंबर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पहली बार 6 घंटे का हुआ फिनाले
बिग बॉस के अब तक 16 सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन रहा था. शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स का खूब तेल निकाला. इसके साथ ही शो में कंटेस्टेंट्स की भी जमकर धूम रही. बिग बॉस का 17वां सीजन पूरे 6 घंटे चला. पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है. इससे पहले के सारे सीजन के फिनाले महज 3 घंटे में खत्म हो जाया करते थे. लेकिन इस बार का फिनाले पूरे 6 घंटे चला. शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला.

Tags: Bigg boss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *