bigg boss 17 vicky jain romantic photo viral leaves ankita lokhande fans angry says Aur inki mummy ko lagta hai mera beta kuch nhi karta | Bigg Boss 17: विक्की जैन की रोमांटिक फोटो देख अंकिता लोखंडे के फैंस को आया गुस्सा, बोले

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन पार्टी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी पार्टी की ढेर सारा फोटोज वायरल हुईं थीं. जिसमें वह ईशा मालवीय, आयशा खान, सना खान के साथ पोज देते नजर आए थे. विक्की की पार्टी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर अंकिता के फैंस को गुस्सा आ गया है. वह उस फोटो पर कमेंट करके विक्की पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

विक्की की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो इंफ्लुएंसर पूर्वा राणा के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों करीब खड़े हैं और स्माइल कर रहे हैं. ये फोटो पूर्वा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पूर्वा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- बिग बॉस स्लेयर टाउन में हैं और हमारी विनर अंकिता लोखंडे का इंतजार कर रहे हैं.

अंकिता के फैंस को आया गुस्सा
पूर्वा के साथ विक्की की ये तस्वीर देखकर अंकिता के फैंस नाराज हो गए हैं. वह पूर्वा के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘और इनकी मम्मी को लगता है मेरा बेटा कुछ नहीं करता.’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘गलती से ये फोटो अंकिता तक नहीं पहुंचनी चाहिए.’ एक ने लिखा- ‘जिसका डर था अंकिता को वो ही हुआ.’

Bigg Boss 17: विक्की जैन की रोमांटिक फोटो देख अंकिता लोखंडे के फैंस को आया गुस्सा, बोले- 'और इनकी मम्मी को लगता है मेरा बेटा कुछ नहीं करता

बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक साथ बीता साल अक्टूबर में बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. शो में दोनों एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा करते हुए नजर आते थे. इतना ही नहीं कई बार फैंस ने सोशल मीडिया पर विक्की पर अंकिता से खराब व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है.

विक्की जैन अब शो से बाहर हो चुके हैं वहीं अंकिता ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है. बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को है. टॉप 5 में अंकिता के साथ मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं. अब देखना होगा इस सीजन ट्रॉफी कौन जीतता है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी की रोहित शेट्टी ने लगाई क्लास, कहा- ‘उस लड़की का आपने और आयशा ने तमाशा बना दिया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *