Site icon News Sagment

Bigg Boss 17 Varun Dhawan Impresses Samarth Jurel Dance Share Video On Social | Bigg Boss 17: समर्थ जुरैल के डांस के फैन हुए वरुण धवन, बोले

Bigg Boss 17 Varun Dhawan Impresses Samarth Jurel Dance Share Video On Social | Bigg Boss 17: समर्थ जुरैल के डांस के फैन हुए वरुण धवन, बोले

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगे हैं. एक्टर समर्थ जुरैल भी अपने मस्तमौला अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. समर्थ को शो में मस्ती करते, मिमिक्री करते हुए देखा जाता है. हाल ही में शो में समर्थ ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में जमकर डांस किया. उनके एनर्जेटिक डांस का वीडियो चर्चा में बना हुआ है. 

वरुण धवन ने की समर्थ की तारीफ

वरुण धवन को भी उनका डांस बहुत पसंद आया. वरुण ने सोशल मीडिया पर समर्थ के डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चिंटू भाई फॉर्म में हैं. 2024 में ऐसी ही एनर्जी चाहिए. हाहाहा. मोमेंट तो है.

समर्थ ने ली थी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री

बता दें कि समर्थ जुरैल को शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. बिग बॉस के घर में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. शो में वो जब आए थे तो काफी ड्रामा हुआ था. दरअसल, वो ईशा के करंट बॉयफ्रेंड के हैं. शो में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी मौजूद हैं. अभिषेक और समर्थ में काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा शो में समर्थ की अपनी एक फनी पर्सनैलिटी भी देखने को मिल रही है. सभी प्यार से उन्हें चिंटू कहते हैं.

लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो यूट्यूबर अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए हैं. अनुराग घरवालों की वोटिंग की वजह से बाहर हुए हैं. शो में आयशा, अभिषेक और अनुराग नॉमिनेट हुए थे. जिसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को इन तीनों में किसी एक को एलिमिनेट करने के लिए कहा. घरवालों ने अनुराग को एलिमिनेट किया.

अनुराग से पहले नील भट्ट और रिंकू धवन एविक्ट हुए थे.

ये भी पढ़ें- पीएम ने शेयर किया Rupali Ganguly का वीडियो, एक्ट्रेस बोलीं- ‘काश नरेंद्र मोदी ने अनुपमा देखा हो’

Exit mobile version