Bigg Boss 17 Samarth Jurel Isha Malviya Lovey Dovey Moments Udaariyaan Actor Reacts | Bigg Boss 17: गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय संग लवी-डबी मोमेंट्स को लेकर बोले समर्थ

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी. शो में समर्थ ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. समर्थ की एंट्री ने ईशा का पूरा गेम बदलकर रख दिया था. दरअसल शो में ईशा ने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ एंट्री ली थी. वो शो में अभिषेक के साथ फ्रेंडली भी हो गई थीं. लेकिन समर्थ की एंट्री के बाद ईशा और अभिषेक फिर से लड़ने लगे.

अब हाल ही में समर्थ शो से बाहर हो गए हैं. शो बाहर आने के बाद वो इंटरव्यूज दे रहे हैं. शो में समर्थ और ईशा के लवी-डबी मोमेंट्स कैप्चर हुए थे. अब समर्थ ने उस बारे में बात की  है.

फिल्मीज्ञान से बातचीत में समर्थ ने कहा, ‘ये मेरे प्यार करने का तरीका है…मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है. एक से ज्यादा लड़की को तो नहीं कर रहा था ना. मैं मेरी गर्लफ्रेंड को कर रहा था किस और हग. और ये एक जरिया है किसी को दिखाने का कि आप किसी से प्यार करते हैं. मुझे ये है कि मैं बाहर भी ऐसा हूं और अंदर भी रियल था मैं.’

इसके अलावा समर्थ ने कहा कि वो अपने एलिमिनेशन से खुश नहीं हैं, क्योंकि वो शो जीतना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि बिग बॉस में उन्होंने अच्छा समय बिताया है.

इसके अलावा अभिषेक संग फाइट और थप्पड़ के  बारे में उन्होंने कहा, ‘हां मेरी गलती है. दोनों गलत हैं. अगर मैंने जो हरकतें की, मैंने पोकिंग की, मैंने बोला, वो मेरी फ्रस्ट्रेशन निकली क्योंकि उसकी हरकतें थीं. उसने ईशा को गलत बोला वो मेरे दिमाग में था, इसीलिए मैंने ऐसा किया. लोग सालों तक बात नहीं भूलते हैं और मैं 4 हफ्ते में पुरानी बात कैसे भूल जाऊं. मैं गलत हूं. मैं नहीं चाहता कि कोई और भी करे.’

बता दें कि समर्थ ने शो में अभिषेक को पोक किया था, जिसकी वजह से अभिषेक ने समर्थ पर हाथ उठा लिया था. फिर अभिषेक शो से बाहर हो गए थे. हालांकि, फिर सलमान खान ने अभिषेक की शो में री-एंट्री कराई थी

ये भी पढ़े- Koffee With Karan 8: सोशल मीडिया ट्रोल्स को ओरी ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘तुम मीम्स बना रहे हो और मैं पैसा कमा रहा हूं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *