Bigg Boss 17 Salman Khan Revealed Why Ankita Lokhande Disrespect Husband Vicky Jain In The Show

Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ इस समय खूब चर्चा बटोर रहा है. शो के इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. अब तक शो से 5 कंटेस्टेंट्स आउट हो चुके हैं. इस हफ्ते एक और सदस्य का शो से सफर खत्म हुआ. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि फिरोजा खान उर्फ खानजादी थी. 

शो से एलिमिनेट हुईं खानजादी
खानजादी इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर निकले के बाद खानजादी कई कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासे कर रही हैं. इस लिस्ट में उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे भी शामिल हैं. खानजादी का बॉन्ड अंकिता के साथ काफी देखने को मिला. वहीं, अंकिता को कई बार विक्की जैन से बदतमिजी करते हुए देखा गया है. 

अंकिता के बिहेवियर को लेकर खानजादी ने कही ये बात
खानजादी से अंकिता के इसी बिहेवियर को लेकर बात की है. खानजादी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अंकिता के इस बिहेवियर को लेकर बात की है. खानजादी से पूछा गया कि अंकिता कई बार शो में विक्की से बदतमिजी करती नजर आती थीं, दोनों के बीच किस तरह का रिश्ता है? 

इस पर खानजादी ने कहा कि- ‘नहीं ऐसा नहीं है. वो अंकिता का नेचर है और मैंने उन्हें उनके मुंह पर ये बात कही भी है कि वो बहुत बॉसी और सुपिरियर हैं. लेकिन वो बहुत सॉफ्ट भी हैं मैं उन्हें दीदी कहती हैं और उनकी बहुत रिस्पेक्ट भी करती हूं’

अपनी जर्नी को लेकर क्या बोलीं खानजादी?
इसके अलावा खानजादी ने अपने बेहिवियर को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया कि वो हर टाइम शो जाने की बात क्यों किया करती थीं. खानजादी ने कहा – ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगी लेकिन मैंने शो में जिस तरह की चीजे फेस की हैं मैं नहीं चाहती अब कभी भी फेस करूं. मैं शो में रियल रही मैं फेक नहीं कर सकती थी.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 7 Telugu: पल्लवी प्रशांत बने बिग बॉस 7 तेलुगू के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये, जानें कौन रहा फर्स्ट रनरअप?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *