Bigg Boss 17 Riteish Deshmukh Ankit Gupta Aishwarya Sharma And More Celebs Support To Abhishek Kumar

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में हाल ही में ईशा मलावीय और अभिषेक कुमार के बीच में जबरदस्त लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान ईशा और समर्थ जुरैल अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाते दिखे. जिसके बाद अभिषेक अपना आपा खोते नजर आए. वो काफी इमोशनल भी दिखे. अब कई स्टार्स अभिषेक के सपोर्ट में आ गए हैं. 

एक्टर रितेश देशमुख से लेकर शो की एक्स कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा तक ने अभिषेक का सपोर्ट किया है. रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा- अभिषेक के लिए दिल भर आया है.

अभिषेक के दोस्त और उडारिया एक्टर अंकित गुप्ता भी अभिषेक के सपोर्ट में बोले हैं. उन्होंने लिखा- अब ईशा की असली पर्सनैलिटी बाहर आ रही है. ये कितनी झूठी है. उसे अभिषेक की क्लॉस्ट्रोफोबिक कंडीशन के बारे में पता था. हिम्मत रखो अभिषेक. बता दें कि अभिषेक और अंकित की अच्छी दोस्ती है.


‘बिग बॉस एक्शन लें’

बिग बॉस 17 की एविक्टेड कंटेस्टेंट ऐश्वर्या ने भी अभिषेक का साथ दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करके लिखा- ईशा और समर्थ बहुत गंदा गेम खेल रहे हैं. कैसे वो किसी को इतना उकसा सकते हैं और कोई भी अब कुछ नहीं बोल रहा है. केवल अभिषेक को ही सुनाया जा रहा है. ये ईशा और समर्थ का खराब पैटर्न है. बिग बॉस प्लीज एक्शन लो.


एक्टर कंवर ढिल्लन ने लिखा- शो पर गेम के लिए किसी की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाना ये बहुत खराब है. ईशा और समर्थ पिछले कुछ दिनों से बहुत निगेटिव दिख रहे हैं. शर्मनाक है. अभिषेक ने अभी तक इसे अच्छे से हैंडल किया है. वो कई जगहों पर गलत साइड पर रहा है लेकिन इसमें मैं उसके साथ हूं. मचा दे भाई. 

 

ये भी पढ़ें- ‘द बुल’ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान, रोजाना ले रहे हैं 3.5 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *