Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Ex-girlfriend Nazila Sitaishi Exposed Standup Comedian He Cheated With Many Girls

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में नजर आ रहे मुनव्वर फारुकी की लव लाइफ खबरों में बनी है. शो में हाल ही में आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. उन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग-चीटिंग के आरोप लगाए. मुनव्वर ने भी अपने साइड की स्टोरी समझाने की कोशिश की और ये भी स्वीकार किया कि वो नाजिला सिताशी के साथ रिलेशन में होने का दिखावा कर रहे थे.

अब मंगलवार को मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने लाइव आकर मुनव्वर पर कई आरोप लगाए. नाजिला ने कहा कि उनका मुनव्वर के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है. 

नाजिला सिताशी ने कहा, ‘मैंने उस इंसान की रिस्पेक्ट की और हमारे रिलेशनशिप के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कुछ नहीं कहा. लेकिन शो में मेरे बारे कुछ ऐसी चीज कहीं गई जो सच नहीं हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास इतना अधिकार है कि मैं ऑनलाइन आकर मेरे बारे में कही गई बातों पर सफाई दूं. मुझे आयशा और मुनव्वर के रिश्ते के बारे में नहीं पता था.’

नाजिला ने खोली मुनव्वर की पोल

‘मुझे बिल्कुल अलग ही कहानी बताई गई थी. मुझे ये विश्वास दिलाया गया कि मैं ही अकेली इंसान हूं, जिससे वो प्यार करते हैं. लेकिन ये सच नहीं है. और भी कई लड़कियां इंवॉल्व हैं, जिनके बारे में बात नहीं करना चाहती. मुझे लगता है कि ये बाते पर्सनल हैं और इन्हें पर्सनल ही रहना चाहिए. अगर सिर्फ आयशा इसमें इंवॉल्व होती तो मैं उन्हें माफ करने के बारे में सोच सकती थी पर ऐसा नहीं है. मैं चाहती हूं कि लोग इस पर ध्यान न दें. आज का एपिसोड देखने के बाद मेरा मुनव्वर से कोई लेना-देना नहीं है.’

नाजिला ने आगे कहा, ‘ये शर्म की बात है कि ये सारी चीजें पब्लिक में सामने आ गई हैं. लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे ऐसा नहीं चाहिए. मैं इस रिश्ते से आगे बढ़ गई हूं और मेरा मुनव्वर से अब कोई वास्ता नहीं है. शो में जो दिखाया गया है वो पूरी कहानी नहीं है. ये सिर्फ उसका पैटर्न है जो वो हर रिलेशनशिप में फॉलो करता है. मैं उस इंसान को माफ नहीं करना चाहती.’

ये भी पढ़ें- Dunki Vs Salaar Advance Booking Day 1: एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ ने दी’सालार’ को करारी मात, इतने करोड़ से आगे चल रही SRK की फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *