Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Ex Girlfriend Nazila Sitaishi Apealed Fans To Not Spread Hate Ayesha Khan

Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. आयशा खान के इल्जाम लगाने और कई खुलासों के बाद मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. अब हाल ही में देखा गया कि बिग बॉस के घर में आयशा की तबियत बिगड़ जाती है. इस बीच अब मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड ने लाइव आकर लोगों से खास अपील की है.

नाजिला 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं और इस दौरान उन्होंने फैंस से ऑनलाइन नफरत न फैलाने की अपील की. आयशा ने कहा- ‘मैं सभी से उन हादसों को भूलने की अपील करती हूं, जो कुछ भी हुआ है. मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि जो कुछ भी था, बस यह समझें कि आप किसी के लिए किसी भी तरह की नफरत नहीं फैला रहे हैं, भले ही वह शख्स गलत हो.’


‘गाली देकर अपना मुंह खराब नहीं करना चाहिए…’
नाजिला ने लाइव में आगे कहा- ‘आपको इस बारे में ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है कि आप क्या कह रहे हैं क्योंकि आप नहीं जानते होंगे कि इसका क्या असर पड़ता है, जो हर किसी पर लागू होता है. आपको नफरत फैलाने या किसी को गाली देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’ नाजिला कहती हैं, ‘कोई इंसान जो भी करता है, उसे अपने कर्म वापस मिलते हैं. समय के साथ, सब कुछ ठीक हो जाता है और आपको किसी को गाली देकर अपना मुंह खराब नहीं करना चाहिए.’

सलमान खान ने उठाए थे मुनव्वर-आयशा के रिश्ते पर सवाल
बता दें कि नाजिला का ये रिएक्शन तब सामने आया है जब बिग बॉस के घर में सलमान खान ने आयशा और मुनव्वर को जमकर फटकार लगाई है. सलमान ने मुनव्वर और आयशा के रिश्ते पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद आयशा की तबियत खराब हो गई थी और वो बेहोश हो गई थीं.

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर ने मिक्स-अप वीडियो में दिखाई 2023 की खास झलकियां, पिछले साल को बताया रोलर कोस्टर तो न्यू ईयर से की ये उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *