Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Abhishek Kumar Samarth Jurel And Others Get Nominated

Bigg Boss 17 Elimination: बिग बॉस 17 इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस समय शो की टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही है. हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान, दर्शकों ने सलमान खान को सभी कंटेस्टेंट के साथ नए साल पर जश्न मनाते हुए देखा गया लेकिन उन्हें एक झटका भी दिया. उस दिन डबल एलिमिनेशन हुआ और नील भट्ट, रिंकू धवन बाहर हो गए.

इस हफ्ते घर से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

दर्शकों के लिए ये सब काफी चौंकाने वाला फैसला था. इतना ही नहीं, दर्शकों ने घर में नॉमिनेशन टास्क भी होते हुए देखा. अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार और आयशा खान नॉमिनेट हुए. बिग बॉस ने कैप्टन औरा और मुनव्वर फारुकी और ईशा मालविया को एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करने के लिए कहा.

जल्द ही, बिग बॉस ने कहा कि इन नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से एक आज ही बाहर हो जाएगा. घर वालों को तय करना था कि किसे हटाया जाए. अनुराग डोभाल घर से बाहर हो गए. अब घर में एक और नॉमिनेशन टास्क हुआ है.

घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क?

बिग बॉस में इस बार अलग तरीके से नॉमिनेशन हुए थे. इसमें एक कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेगा. फिर जो नॉमिनेट होगा वह जिसे नॉमिनेट करना चाहता है उसका नाम लेगा.

कौन होगा बेघर?

ऐसा लग रहा है कि इस टास्क में कैप्टन भी सेफ नहीं थे. औरा ने आयशा को नॉमिनेट किया. इसके बाद आयशा ने औरा को नॉमिनेट किया. फिर औरा ने अभिषेक को नॉमिनेट किया और फिर अभिषेक ने हमेशा की तरह समर्थ जुरेल को नॉमिनेट किया. फिर समर्थ ने मुनव्वर को और मुनव्वर ने अरुण को नॉमिनेट किया.

तो अब इस हफ्ते के लिए औरा, अभिषेक, अरुण, आयशा, समर्थ और मुनव्वर नॉमिनेट हो गए हैं और ऐसा लगता है कि औरा को बाहर निकाला जा सकता है क्योंकि वह अभी तक घर में कुछ खास नहीं कर रहा है.

 

यह भी पढ़ें: Anupama: जोशीबेन को ढूंढने में अनुज हुआ परेशान, क्या अब विक्रम बताएगा अनुपमा की असली पहचान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *