Bigg Boss 17: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस रियलिटी शो में आयशा खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. आयशा मुनव्वर फारुकी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.वहीं आयशा के आने के बाद मुनव्वर का भी सारा ध्यान उन्हीं पर रहता है. इसी के साथ उनके आने से इस रियलिटी शो में चीजें काफी उलट-पुलट हो गई हैं. इन सबसे बीच मुनव्वर फारुकी को लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान को प्रपोज करते देखा गया.
मुनव्वर ने आयशा को किया प्रपोज?
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में, मुनव्वर आयशा से पूछते नजर आते हैं कि क्या उनके बीच कोई (संभव) फ्यूचर है. दरअसल हाल ही में एक बातचीत में मुनव्वर ने आयशा से पूछा, “अगर हम अपने मुद्दे सुलझा लें तो क्या आपका परिवार मुझे एक्सेप्ट करेगा और क्या हमारे बीच कोई भविष्य है?” आयशा ने पूछा कि क्या वह वास्तव में चीजों को ठीक करना चाहता है, जिस पर मुनव्वर ने जवाब दिया कि अगर वह कर सकते हैं तो उसे अच्छा लगेगा.
🚨 Tonight’s Episode – Munawar Faruqui indirectly proposes to Ayesha Khan
Munawar expresses his wish to be with Ayesha in a romantic relationship. Munawar asks if Ayesha’s family will agree to their union if they sort out their differences. He further inquires if they can have a…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 27, 2023
आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे कईं आरोप
बता दें कि आयशा ने मुनव्वर पर कईं गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि वह उसके साथ ‘डबल डेटिंग’ कर रहे हैं. आयशा ने दावा किया था कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन “वीडियो कभी नहीं बना और जब मैं दूसरी बार उनसे मिली, तो उन्होंने ‘आई लव यू’ कहा.”
आयशा ने मुनव्वर पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था
आयशा ने आगे आरोप लगाया था कि जब उन्होंने मुनव्वर से उनकी गर्लफ्रेंड नज़ीला के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया, तो उसने दावा किया कि उनका पहले ही ब्रेकअप हो चुका है.आयश ने ये भी दावा किया था कि उन्हें बिग बॉस 17 में आने के बाद ही पता चला कि मुनव्वर उसके साथ “डबल-डेटिंग” कर रहा था. “मैंने उसके अकाउंट पर उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड (नाज़िला) की एक स्टोरी देखी और मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे उसके साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद मुझे डेट कर रहा था.”
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan Season 8: शर्मिला टैगोर ने शो के बीच हिंदी न समझ पाने की वजह से लगाई सैफ अली खान को जोर की डांट