Bigg Boss 17 Mannara Chopra Sister Mitali Handa On Cousin Priyanka Chopra Support

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में फैमिली वीक चल रहा है. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा भी शो में अपनी बहन का सपोर्ट करने पहुंचीं. अब वो शो से बाहर आ गई हैं. यहां आते ही उन्होंने कई इंटरव्यू दिए और अपनी बहन के गेम के बारे में बात की. इसी के साथ मिताली ने ये भी कहा कि कजिन प्रियंका चोपड़ा भी मन्नारा को सपोर्ट कर रही हैं और वो शो भी देख रही हैं.

प्रियंका देख रही हैं बिग बॉस

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जब मिताली से प्रियंका के सपोर्ट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, सभी लोग मन्नारा को आशीर्वाद दे रहे हैं. हमारा पूरा परिवार शो देख रहा है. सभी उसे पसंद कर रहे हैं और उस शो में अच्छा देखना चाहते हैं. सभी ने उसे बेस्ट विश दी हैं. हमें मन्नारा पर बहुत गर्व है. लोग उसकी सादगी को पसंद कर रहे हैं. सादगी से भी इंसान लाइफ में आगे बढ़ सकता  है.’

बता दें कि जब मन्नारा ने शो में एंट्री ली थी तो प्रियंका ने कजिन सिस्टर के सपोर्ट में पोस्ट किया था. उन्होंने मन्नारा के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए मन्नारा को विश किया था. मालूम हो कि प्रियंका और मन्नारा मामा-बुआ की बेटियां हैं. दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. मन्नारा की पहली फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्रियंका पहुंची थीं.

मन्नारा के गेम को लेकर क्या बोलीं बहन मिलती?
मिताली ने मन्नारा के गेम को लेकर कहा, ‘मन्नारा बहुत सिंपल लड़की है. वो बहुत दिल से चलने वाली इंसान है. वो अपने रिश्ते घर के अंदर भी ऐसे ही मेंटेन कर रही हैं जैसे बाहर करती हैं.  वो अपने रिश्तों में पूरे दिल के साथ इंवॉल्व होती हैं.  तो जब शो में उसे अपनी दोस्ती में धोखा मिला तो वो इफेक्ट हुई. लेकिन अब वो सीख रही है और गेम में आगे बढ़ रही है.’

बिग बॉस में मन्नारा की मुनव्वर फारुकी के साथ दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन कुछ समय पहले ही मुनव्वर ने मन्नारा से दोस्ती खत्म कर ली. इस वजह से मन्नारा काफी इफेक्टेड दिखी थीं. शो में मुनव्वर को लेकर उनकी केयर साफ देखने को मिलती है. लेकिन अब दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan Video: लाडली बेटी आयरा को विदा करके मुंबई के लिए रवाना हुए आमिर खान, एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर पैपराजी से मिले एक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *