Bigg Boss 17 Isha Malviya Fight Abhishek Kumar Crying Inconsolably | Bigg Boss 17: ईशा मालवीय की वजह से फूट-फूटकर रोए अभिषेक कुमार, विक्की से बोले

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. अक्सर कोई न कोई किसी न किसी बात पर झगड़ता नजर आता है. ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी जब से शो में आए हैं, उनके बीच की अनबन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें ईशा और अभिषेक के बीच में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है.

प्रोमो में अभिषेक बोल रहे हैं- आज पहली तारीख है 2024 की. मुझे नहीं लड़ना है. इसके बाद ईशा और अभिषेक के बीच में लड़ाई होती दिख रही है. ईशा कहती है- तेरा ये ड्रामा में एक साल से देख रही हूं. वहीं अभिषेक समर्थ से कहते हैं- इसके चक्कर में खुद को बर्बाद मत कर. तो ईशा कहती हैं-तूने जो मुझे बर्बाद किया है वो इससे कम है. इसी के बीच में समर्थ अजीब-अजीब हरकतें करते दिख रहे हैं. 

अभिषेक फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं. वो विक्की से कहते हैं- वो जो चीज बोल रही है, मैं उस चीज से निकलकर आया हूं विक्की भाई. कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ईशा ने उठाई अपनी आवाज अभिषेक के खिलाफ.

बता दें कि ईशा और अभिषेक एक्स कपल हैं. दोनों जब शो उडारियां में थे उनके बीच में प्यार हुआ था. हालांकि, उनका रिश्ता आगे चल नहीं सका और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. वहीं जब दोनों ने बिग बॉस में एंट्री ली थी तो उन्होंने एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाए थे. ईशा ने तो अभिषेक पर फिजिकल वायलेंस का भी आरोप लगाया था. हालांकि, फिर शो के अंदर जाने के बाद उनके बीच चीजें थोड़ी सुधर गईं. लेकिन फिर समर्थ जुरैल की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने कहानी को ही मोड़ दिया.

समर्थ ईशा के करंट बॉयफ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें- Japan Earthquake: जापान में भूकंप से तबाही, फैमिली संग छुट्टियां मनाने पहुंचे थे जूनियर एनटीआर, बोले- ‘शॉक्ड हूं…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *