Bigg Boss 17 Isha Claims Abhishek Kumar Slap Her During Udaariyaan Now Samarth Jurel React

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच में कई बार लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है. दोनों ने एक-दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए. ईशा ने तो अभिषेक पर वायलेंस का भी आरोप लगाया था.

मालूम हो कि ईशा और अभिषेक एक्स कपल हैं. दोनों ने शो उडारियां में काम किया था. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और साथ आए. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों अलग हो गए. उनका रिश्ता खराब नोट पर खत्म हुआ. ईशा का आरोप था कि अभिषेक ने उन्हें उडारियां के सेट पर थप्पड़ मारा था. हालांकि, अभिषेक ने इससे इंकार किया था. अब ईशा के करंट बॉयफ्रेंड और बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल ने इसे लेकर बात की है. 

ईशा को अभिषेक ने मारा थप्पड़?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘ईशा ने जो भी आरोप लगाए हैं वो सच हैं. हर पेरेंट्स अपने बच्चों की गलतियां छुपाते हैं. अभिषेक की मां भी ये ही कर रही हैं. मैंने ईशा की कई सारी चैट्स देखी हैं जहां अभिषेक ईशा से माफी मांग रहा है. एक चैट में तो वो ईशा से उसकी आंख की फोटो भी मांग रहा था, जिस पर निशान पड़ा था. वो वीडियो कॉल्स पर रोता था. तो कुछ भी झूठ नहीं है. बाकी के को-स्टार्स की बात है तो कई भी किसी के सामने नहीं मारता है. अभिषेक ईशा को अकेले लेकर गया और फिर थप्पड़ मारा था.’

बता दें कि फैमिली वीक में अभिषेक की मां और ईशा के बीच में बातचीत हुई थी. इस दौरान अभिषेक की मां ने ईशा से कहा था कि आप वो चीजें न बोलें जो हुई ही थीं. कोई टीवी नहीं फूटा था. मैंने अभिषेक को कब तुम्हारे सामने मारा था? इस घर के बारे में बात करिए. बाहर की बातें लेकर मत आइए. 

ये भी पढ़ें- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: रोबोट बनीं कृति सेनन के प्यार में पड़े शाहिद कपूर, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का एंटरटेनिंग ट्रेलर आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *