Bigg Boss 17 grand finale ehere to watch know date and time winner prize money

Bigg Boss17  Grand Finale: टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 को जल्द अपना विनर मिलने वाला है. सलमान खान का शो अपने अंतिम चरण पर है. शो पर अब पर 5 फाइनलिस्ट बचे हैं.

कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले? 
अंकिता लोखंडे, मुनवव्र फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी में से किसके हाथ विनर की बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लगती, इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं. टीवी के इस पॉपुलर शो के फिनाले को कब और कहां देखें? इसके अलावा विनर के प्राइज मनी का खुलासा भी करने वाले हैं.


फोन पर कैसे देखें Live टेलीकास्ट ये भी जानें
बता दें कि 28 जनवरी को कलर्स टीवी पर बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. रविवार को सलमान खान शो के विनर की घोषणा करेंगे. शाम 6 बजे से लेकर रात से 12 बजे तक यानी कि पूछे 6 घंटे का ग्रैंड फिनाले होगा. वहीं कलर्स के अलावा आप इसे ऑनलाइन अपने फोन पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में जियो सिनेमा का ऐप डॉउनलोड करना होगा. इसमें आप बिग बॉस 17 लाइव पर क्लिक करके इस सीजन का ग्रैंड फिलाने देख सकते हैं. खास बात बता दें कि इसे आप फ्री में एंजॉय कर पाएंगे.  

विनर प्राइज मनी
वहीं शो के विनर की प्राइज मनी की बात करें तो विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं है क्योंकि हर बार शो में फिनाले से पहले सूटकेस का ट्विस्ट देखा जाता है. बिग बॉस फाइनलिस्ट को 10 लाख या उससे ज्यादा रुपये ऑफर करते हैं, जो विनर की प्राइज मनी में से घटाकर दिए जाते हैं. 

विक्की जैन के एविक्शन से नाखुश फैंस
बता दें कि मंगलवार को विक्की जैन घर से बेघर हो गए थे. विक्की जैन के एविक्शन से फैंस काफी दुखी नजर आए क्योंकि वे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को टॉप 5 में देखना चाहते थे. वहीं विक्की के एविक्शन से अंकिता लोखंडे भी फूट-फूटकर रोईं थीं. वहीं अंकिता ने विक्की को बाहर जाकर पार्टी करने से भी मना किया था. लेकिन विक्की भईया कहां किसी की सुनते हैं. घर से बाहर निकलते ही उन्होंने बिग बॉस की हसीनाओं के साथ जमकर पार्टी की. सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां विक्की सना और ईशा मालवीय और आयशा खान के साथ पार्टी करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Fighter: खाड़ी देशों में बैन के बाद अब UAE में भी सस्पेंड हुई ‘फाइटर’! ऋतिक-दीपिका की फिल्म की कमाई पर पड़ेगा जबरदस्त असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *