Bigg Boss 17 finale second runner up mannara chopra talks ankita lokhande | Bigg Boss 17 Finale: घर से बाहर निकलते ही मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे पर कसा तंज, कहा

Bigg Boss 17 Finale: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फैारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए मुनव्वर ने आखिरकार ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी हासिल कर ली. बीती रात सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जो खूब चर्चा में रहा. फिनाले के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

घर से बाहर निकलते ही मन्नार चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे पर कसा तंज
वहीं शो की सेकेंड रनरअप रहीं मन्नारा चोपड़ा का भी एक वीडियो सामने आया है, जहां वह अंकिता लोखंडे को लेकर कई सारी बाते कहती हुई नजर आ रही हैं. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान मन्नारा ने कहा कि ‘अंकिता जी ने बहुत अच्छा गेम खेला. वह तो बिग बॉस की फैन भी रही हैं. उन्हें पता था कि गेम कैसे खेलना है. लेकिन वह अपने पति विक्की जैन के साथ आई थीं और मैं घर पर अकेले ही हई थी. मैंने पूरा गेम अकेले ही खेला है.’

कहा- मैं उन्हें ढेर सारा प्यार देना चाहूंगी
मन्नारा ने आगे ये भी कहा कि ‘मैं ये तीन महीने बेहद मजेदार था. मैंने घर पर बहुत एंजॉय किया. ये मेरे लिए एकदम हॉलीडे जैसा था. हां, मैंने उनको पछाड़ दिया लेकिन मैं उन्हें ढेर सारा प्यार देना चाहूंगी.’ बता देैं कि घर के अंगर मन्नारा और अंकिता के बीच अक्सर ही तीखी बहस देखने को मिलती थी.

मन्नारा ने जनता को किया धन्यवाद
इसके अलावा मन्नारा से जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने हाथ जोड़कर अपने सभी चाहने से कहा कि ‘थैंक्यू मुझे टॉप 3 में लाने के लिए और लड़कियों में नंबर 1 पर रखने के लिए. आप लोगों के प्यार के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.’ 


वहीं मन्नारा ने अपनी मिमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा को भी धन्यवाद कहा है. दरअसल, किसी एक पैपराजी ने उनसे कहा प्रियंका चोपड़ा ने आपके लिए स्टोरी शेयर की थी. ये सुनते ही वह खुश हो गईं और अपनी बहन को थैक्यूं भी कहा. 


वहीं टॉप-5 में मुनव्वर के अलावा अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरूण महाशेट्टी शो थे. वहीं इनमें से सबसे पहले घर से बाहर निकलने वाले कॉन्टेस्टेंट अरूण थे. इसके बाद अंकिता लोखंडे और फिर मन्नारा चोपड़ा आउट हुई थीं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने के बाद प्रिंस नरूला सहित इन सितारों ने दी Munawar Faruqui को बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *