Bigg Boss 17 Fame Ankita Lokhande Wish Vicky Jain Sister In Law And Brother In Law On Thier Wedding Anniversary

Ankita Lokhande News: टीवी की स्टार अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. इस शो में उनके पति विक्की जैन भी नजर आए. शो में विक्की और अंकिता की काफी नोकझोक देखने को मिली है. इतना ही नहीं इस शो में अंकिता के साथ ही उनके ससूराल वालों ने भी खूब चर्चा बटोरी. पहले अंकिता की सासू मां ने उनके लिए कड़े बोल बोलकर सभी को हैरान किया. तो वहीं, अंकिता की जेठानी ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. शो में अंकिता ने सभी को दिखाया दिया कि वो अपने ससुराल वालों से बेहद प्यार करती हैं. 

वेडिंग एनिवर्सरी पर जेठ-जेठानी पर अंकिता ने लुटाया प्यार
लेकिन अब शो खत्म होने के बाद अंकिता ने इसका एक सबूत भी पेश किया है. दरअसल, अंकिता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने जेठ और जेठानी की आरती उतारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में वाह-वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई गाना चल रहा है. वहीं, अंकिता को जेठ-जेठानी सोफे पर बैठ नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने जेठ और जेठानी की आरती उतार कर उन्हें उनकी शादी की सालगिराह की बधाई दी है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस कैप्शन में भी लिखा है- ‘मेरे सबसे फेवरेट कपल को हैप्पी एनिवर्सरी…भैया और भाभी आई लव यू’. 

Ankita Lokhande ने उतारी जेठ-जेठानी की आरती,  वेडिंग एनिवर्सरी पर यूं लुटाया विक्की के भैया-भाभी पर प्यार

लुक की बात करें तो, इस दौरान अंकिता पेस्टल कलर की हेवी साड़ी में पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं, उनकी जेठानी रेशु पर्पल साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं. अंकिता की जेठानी को बिग बॉस 17 के एक एपिसोड से काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब तारीफ हुई है. 

दरअसल, विक्की भाभी अंकिता को सपोर्ट करने बिग बॉस 17 के मंच पर पहुंची थीं. यहां आकर उन्होंने अंकिता खूब तारीफ भी की थी. इसके अलावा ग्रैंड फिनाले में भी अंकिता की जेठानी नजर आई थीं. इस दौरान अंकिता के टॉप 3 की रेस से आउट होने पर वो काफी इमोशनल हो गई थीं. 

इस फिल्म में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को हाल ही में डांस डीवाने में देखा गया है. इस शो में दोनों एक रोमाटिंक परफॉर्मेंस भी दी है. वहीं, खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस एकता कपूर का शो नागिन में भी नजर आ सकती हैं. इसके अलावा अंकिता रणदीप हुड्डा की फिल्म वीर सावरकर का भी हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें: Rahul और Disha ने बेटी को कराए महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर के दर्शन, गौ माता संग खेलती नजर आईं नन्हीं नव्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *