bigg boss 17 fame Abhishek Kumar shares casting couch experience a gay touched him inappropriately

Bigg Boss 17 Actor Casting Couch: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच का दर्द झेला है. इस लिस्ट में सिर्फ एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि एक्टर्स का नाम भी शामिल है. हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुके एक एक्टर ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक्टर ने खुलासा किया है कि इस हादसे के बाद उन्होंने एक्टर बनने का ख्याल छोड़ दिया था और रोते हुए अपने घर लौट गए थे.

ये एक्टर अभिषेक कुमार हैं जिन्होंने पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई घटिया हरकत के बारे में बताया. अभिषेक कुमार ने कहा- ‘इंसिडेंट हो गया था. टची-टूची सा कुछ हो गया था. कोई गे था, मुंबई में डेढ़, दो महीनों के बाद, तो मैं डर गया था.’ 

preview

रोते हुए किया था मां को फोन
अभिषेक कुमार ने आगे कहा- ‘मुझे लगता था कि कुछ ऐसा हुआ नहीं था. लेकिन उसने मेरे साथ कोशिश की कि तुझे ऐसा करना पड़ेगा तभी तू आगे बढ़ सकता है. मैंने घर पर नहीं बताया था कि मैं बॉम्बे में हूं. उनको बताया था कि मैं दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा हूं. तो मैंने मम्मी को कॉल किया और मैंने मम्मी को बताया कि मेरे साथ ऐसा हुआ है रोते हुए. उन्होंने कहा वापस आजा.’

preview

जनरल टिकट लेकर मुंबई छोड़ घर चले गए थे एक्टर
एक्टर ने आगे बताया कि वे सच में मुंबई छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा- ‘मैंने अगले दिन ट्रेन की टिकट ली जनरल की. मैं जनरल, मैं बैठा हूं और मैं रोता-रोता वापस घर जा रहा हूं. पहली बार मैं चला गया था कि मेरा इस इंडस्ट्री में नहीं आना बहुत मुश्किल है.’

preview

बता दें कि अभिषेक कुमार को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से खूब शोहरत मिली. इससे पहले वे ‘उड़ारियां’ और ‘बेकाबू’ जैसे शोज का भी हिस्सा रहे.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *