Bigg Boss 17 Fame Abhishek Kumar Refused To Do Khatron Ke Khiladi 14 Know The Reason

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार शो के बाद ही हर तरफ छाए हुए हैं. एक्टर जल्द ही मन्नारा चोपड़ा संग म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. शो में अभिषेक को काफी पसंद किया गया है. वो शो के रनरअप भी रहे. अभिषेक पहले कंटेस्टेंट्स थे जिन्हें रोहित शेट्टी ने अपने शो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए सेलेक्ट किया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अभिषेक ने शो करने से मना कर दिया है.

अभिषेक कुमार ने खतरों के खिलाड़ी 14 को किया रिजेक्ट?
जी हां, टाइम्स नाउ और टेली चक्कर के मुताबिक, बिग बॉस 17 रनरअप अभिषेक कुमार ने खतरों के खिलाड़ी 14 करने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने शो ना करने के पीछे की वजह भी बताई है. मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक ने डर की वजह से इस शो का ऑफर ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि उन्हें कई चीजों से काफी डर लगता है और वो कई बार बिग बॉस में भी कहते सुनाए दिए हैं कि उन्हें क्लोस्टोफॉबिया है.  इसलिए वो ये शो नहीं कर पाएंगे.





रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 17 में दिया था अभिषेक को शो का ऑफर
बता दें क, हर साल की तरह इस साल भी खतरों के खिलाड़ी 14 को रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. रोहित बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में शो में गए थे और अपने शो के लिए कंटेस्टेंट्स का टेस्ट लिया था. इस दौरान अभिषके कुमार टास्क जीत गए थे और रोहित ने उन्हें शो का ऑफर दिया था. हालांकि, अब खबरों के मुताबिक अभिषेक ये शो नहीं कर रहे हैं. फिलहाल अभिषेक ने सामने आकर इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

खतरों के खिलाड़ी 14 की लिस्ट में शामिल कई नाम
खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय का नाम शामिल है. इसके अलावा शो के लिए शोएब इब्राहिम, हैली शाह का नाम भी सामने आया है. अब देखना होगा कि रोहित शेट्टी के शो में इस बार कौन-कौन से सेलेब्स खतरों से खेलते नजर आएंगे. फैंस पहले ही शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें: शर्टलेस फोटो शेयर कर Ajay Devgn ने किया बॉडी फ्लॉन्ट, फैन ने पूछा- ‘इस एज में है कोई इतना फिट?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *