ऐप पर पढ़ें
बिग बॉस 17 में इन दिनों सबसे चर्चित टॉपिक में से एक है मुनव्वर फारूकी और आयशा खान का बॉन्ड। जबसे आयशा ने घर में एंट्री ली है तबसे मुनव्वर और उनके बारे में ही डिस्कशन हो रहा है। सब दोनों को ऐसे करीब देख हैरान हैं। इसी बीच अब समर्थ ने दोनों को लेकर ऐसा राज खोला है जिसे सुनकर विकी जैन, ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा हैरान हो गए।
समर्थ ने खोला मुनव्वर-आयशा का राज
समर्थ बताते हैं कि आयशा दिल वाले कमरे में थीं और मुनव्वर को उठाने की कोशिश कर रही थीं। वह समझाते हैं कि कैसे मुनव्वर के पास आयशा खड़ी होती हैं और मुनव्वर उनके साथ सोए होते हैं। इसके बाद मुनव्वर उठ जाते हैं और अपना ब्लैंकेट हटाते हैं। इसके बाद समर्थ ईशारे में बताते हैं कि मुनव्वर ने फिर ऐसे ईशारा किया जिससे लग रहा था कि वह आयशा को अपने साथ सोने के लिए बुला रहे हैं। विकी को भरोसा नहीं होता और वह समर्थ से पूछते हैं कि सच बोल रहे हो या ऐसे ही फेंक रहे हो। इस पर समर्थ मम्मी कसम खाते हैं।
आयशा ने क्या किया
समर्थ की बात सुनकर ईशा, मालवीय और विकी पहले हैरान होते हैं और फिर हंसने लग जाते हैं। इसके बाद समर्थ बताते हैं कि आयशा ने कुछ तो मुनव्वर को कहा शायद वह मना कर रही हो। इसके बाद मुनव्वर ने दोबारा अपना ब्लैंकेट लिया और सो गया।
हाथ पकड़कर बैठे रहे दोनों
वहीं इसी एपिसोड में बाद में रात के वक्त आयशा, लिविंग एरिया के एक कॉर्नर में सो रही होती हैं और मुनव्वर उनके पास बैठे होते हैं। मुनव्वर इस दौरान आयशा को कहते हैं कि तुमने कई दिल तोड़े होंगे। आयशा भी मुनव्वर को चिढ़ाने के लिए कहती हैं कि हां बहुत दिल तोड़े हैं। मुनव्वर तुरंत आयशा को रोकते हैं और कहते हैं बुरा लगता है। इसके बाद दोनों काफी देर तक एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रखते हैं।