Bigg Boss 17 Ayesha Khan Lashes Out At Aoora After He Allegedly Attacks Her

Bigg Boss 17: इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है.  बीते दिनों घर से एक नहीं तीन कंटेस्टेंट रिंकू धवन, नील भट्ट और अनुराग का बिग बॉस घर से बेघर हुए. वहीं मिड-वीक एविक्शन की वजह को लेकर अब घर पर एक नई जंग छिड़ गई है. 

बिग बॉस 17 में औरा ने खोया आपा
सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जहां के पॉप सिंगर औरा आयशा खान पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे रहैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आयशा बेड पर लेटकर अभिषेक से बातें कर रही हैं. इस दौरान औरा उनके पास आकर उनका कम्बल उतारते हैं और फिर उनके मुंह पर फेक कर वहां से चले जाते हैं. 

आयशा खान पर फेंक कर मारा कम्बल
यह देख आयशा हैरान रह जाती हैं. वह गुस्से में उनके पीछे पीछे जाती हैं और सभी घर वालों से कहती हैं कि ये मेरे मुंह पर कम्बल मार कर गया है. क्या हो गया है इसको? कौई भी कारण हो, मैं यहां ये सब लेने के लिए नहीं आई हूं.’

और ने बताई वजह
फिर बाद में जब मन्नारा और से इस बारे में बात करते हुए उनसे पूछती हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वह कहते हैं कि ‘मुझे अच्छा नहीं लग रहा था कोई मेरे बारे में गंदी बात कर रहा है.’ हांलाकि, बाद में आयशा औरा से इसके बारे में बात करके मामला शांत कर देती हैं. 

बता दें कि ये पूरा झगड़ा अभिषेक से शुरू हुआ था. अभिषेक औरा को ड्यूटी करने से मना कर देते हैं क्योंकि मिड-वीक एनिक्शन में औरा ने अभिषेक का नाम लिया था. ऐसे में अभिषेक भड़क जाते हैं और ड्यूटी करने से इनकार कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद यहां नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेंगी आमिर खान की बेटी, यहां जानें आयरा खान की वेडिंग डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *