Bigg Boss 17 Aoora Uncomfortable With Ayesha Khan Touch And Kissing

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में कुछ समय पहले आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. उनकी एंट्री के बाद से शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिले हैं. आयशा और मुनव्वर को एक साथ देखकर मन्नारा चोपड़ा का भी इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ. वहीं कोरियन पॉप सेंसेशन औरा भी आयशा के टच से अनकम्फर्टेबल हो गए हैं.

औरा ने की आयशा की शिकायत

औरा मुनव्वर से आयशा की शिकायत करते दिखे. उन्होंने कहा कि वो आयशा की वजह से अनकम्फर्टेबल हो रहे हैं. औरा ने कहा कि जब आयशा ने उन्हें किस किया तो वो कम्फर्टेबल नहीं थे. तो इस पर मुनव्वर ने कहा कि वो आयशा से बात करेंगे और उनसे कहेंगे कि वो आगे से केयरफुल रहें. साथ मुनव्वर ने कहा कि आयशा का उनके लिए कोई गलत इरादा नहीं है.

इसके बाद मुनव्वर आयशा के साथ बैठते हैं और उन्हें समझाते हैं कि औरा उनके किस की वजह से अनकम्फर्टेबल थे तो आगे से ध्यान रखें. आयशा भी मुनव्वर की बात समझती हैं और कहती हैं कि वो इसका ख्याल रखेंगी.

इसके बाद औरा रात को मन्नारा के साथ भी इसी टॉपिक पर बात करते दिखे. तो मन्नारा ने कहा कि अगर उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है तो इसके बारे में बात करनी चाहिए. मन्नारा ने ये भी कहा कि वो इस ईश्यू को नॉमिनेशन और टास्क के दौरान भी ला सकते हैं. 

बता दें कि आयशा ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तो उन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग के आरोप लगाए थे. इसके बाद मुनव्वर इमोशनल हो गए थे और उन्होंने आयशा से अपनी गलती की माफी मांगी थी.

ये भी पढ़ें- Sunny Deol Video: भाई बॉबी के गाने पर सनी देओल ने फेवरेट टेडी बियर के साथ किया डांस, फैंस बोले- ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *