Bigg Boss 17 Aoora Family Reacts To Him Attacking Ayesha Khan Says He Didnt Even Touch Ayesha | Bigg Boss 17: आयशा खान के साथ औरा की हरकत पर सामने आया परिवारवालों का रिएक्शन, बोले

Aoora slaps Ayesha Khan: बिग बॉस 17 के घर में इस समय काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एपिसोड की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें के पॉप सिंगर औरा आयशा खान पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

आयशा खान के साथ औरा की हरकत पर सामने आया परिवारवालों का रिएक्शन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आयशा बेड पर लेटकर अभिषेक से बातें कर रही होती हैं. इस दौरान औरा उनके पास आकर उनका कम्बल हटाते हैं और फिर उनके मुंह पर फेक कर वहां से चले जाते हैं. औरा की इस हरकत को देखकर आयशा भी हैरान रह जाती हैं.

औरा के इस तरीके पर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. अब औरा के परिवारवालों का रिएक्शन भी सामने आया है. उनके परिवार ने बताया कि औरा ने आयशा पर हमला नहीं किया, जैसा कि सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया, बल्कि उन्होंने गुस्से में चादर खींच दी. उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि वह उनके खिलाफ सिर्फ गुस्से में बोल रहे थे.

‘औरा ने आयशा को छुआ तक नहीं’

आगे औरा के परिवार ने कहा ‘वीडियो क्लिप में साफ दिख रहा है कि आयशा और अभिषेक पहले ही बातचीत में औरा की छवि को बदनाम कर रहे थे. औरा ने आयशा को छुआ तक नहीं’. 

 

 

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 12: प्रभास की ‘सालार’ को लगा तगड़ा झटका, नए साल के बाद घट गई कमाई, जानें- 12वें दिन का कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *