Bigg Boss 17 Aly Goni Support Munawar Faruqui Lash Out On Bb Said U Can Not Destroy Someone Image | Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए अली गोनी, बिग बॉस पर भड़के, बोले

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 लव अफेयर वाला शो बनकर रह गया है. पहले ईशा मालवीय-समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार की लव लाइफ को लेकर काफी हाईलाइट किया गया. फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादीशुदा जिंदगी पर फोकस किया गया. और अब स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की लव लाइफ खबरों में हैं.

शो में अब आयशा खान नजर आने वाली हैं. शो में आते ही वो मुनव्वर फारुकी से सवाल करेंगी और उन पर कई आरोप लगाएंगी. शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने इस मसले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट किया है.  

मुनव्वर के सपोर्ट में आए अली गोनी

अली गोनी ने ट्वीट करके लिखा- पता नहीं इस शो में क्या चल रहा है, लेकिन ये बुरा है. आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. आप ऐसे पब्लिकली किसी की इमेज खराब नहीं कर सकते हैं. हाउसमेट कुछ भी बोले वो अलग बात है, लेकिन बीबी के लोग ऐसे किसी को भेजकर आपकी इमेज खराब नहीं कर सकते. ये उसकी पर्सनल लाइफ है. दुखद.

आयशा खान ने मुनव्वर पर लगाए ये आरोप

आयशा खान का दावा है कि मुनव्वर फारुकी डेबल डेटिंग कर रहे हैं. मुनव्वर ने आयशा को धोखा दिया है. आयशा ने कहा- मुनव्वर नाजिला सीताशी के साथ रहते हुए मुझे भी डेट कर रहे थे. आयशा की एंट्री के बाद शो में कई चीजें बदल जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Entertainment Big Updates: उर्वशी रौतेला ने लिया बॉडी डिटॉक्सीफाई ट्रीटमेंट, ‘डंकी’ के लिए फैंस बुक करा रहे पूरे के पूरे थिएटर, नेहा धूपिया करेंगी इंटरनेशनल डेब्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *