Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Slaps Samarth Jurel Ankita Lokhande Shocked Video Viral

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता है. ईशा और समर्थ मिलकर अभिषेक को कभी पोक करते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी बात पर उनका मजाक उड़ाते रहते हैं. जिसकी वजह से कई बार अभिषेक अपना आपा भी खो चुके हैं. इस बार ईशा और समर्थ से अभिषेक इतना परेशान हो गए कि उन्होंने समर्थ पर हाथ तक उठा दिया है. अभिषेक के समर्थ को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में विक्की जैन से समर्थ कहते हैं कि एक बार जिस पर स्टैम्प लग गया चोमू का वो फिर वही रहता है. जिसके बाद अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं. समर्थ कहते हैं कि बाप का गटर साफ लौंडा. जिसके बाद अभिषेक को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं बाप पर मत जा.

समर्थ को जड़ा थप्पड़
अभिषेक और समर्थ की लड़ाई में ईशा भी आ जाती हैं. वह कहती हैं कितनी एक्टिंग करता है. तेरे मां-बाप भी तुझसे परेशान होंगे. वह बहुत कुछ बोलती हैं. जिसके बाद समर्थ अभिषेक के चेहरे पर टच करते हैं. इसके बाद अभिषेक को गुस्सा आ जाता है और समर्थ के मुंह पर थप्पड़ जड़ देते हैं. ये देखकर हर कोई चौंक जाता है.

यूजर्स ने किए कमेंट
अभिषेक के फिजिकल होने पर हर कोई चौंक जाते हैं. वहीं इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अभिषेक ज्यादा मारना था, पटक-पटक के मारना था चिंटू को. वहीं दूसरे ने लिखा- ईशा और समर्थ के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.

बता दें अभिषेक को उनके फैंस बहुत सपोर्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई सेलेब्स भी अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं. रितेश देशमुख, प्रिंस नरुला ने कई बार अभिषेक को सपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Bharti Singh ने चार महीने तक क्यों छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, कॉमेडियन ने Rubina Dilaik के शो पर बताई चौंकाने वाली वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *