bigg boss 17 Abhishek Kumar remember his ex girlfriend isha malviya on dance deewane

Dance Deewane 2 : बिग बॉस 17 खत्म हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब शो के कंटेस्टेंट्स कलर्स टीवी के डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाले हैं. इस शो से अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. इस बीच एक प्रोमो आया है जिसमें बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को याद करते नजर आए हैं. 

सामने आए प्रोमो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार समेत कई कंटेस्टेंट्स डांस दीवाने के मंच पर आए हैं और यहां अकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. डांस दीवाने में अभिषेक कुमार गौरव और नितिन को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. अभिषेक कहते सुनाई दिए हैं कि- मैं इन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं, मेरे पसंदीदा हैं गौरव और नितिन. 

डांस दीवाने में अभिषेक को फिर आई ईशा मालवीय की याद
प्रोमो में आगे देखने को मिला है कि गौरव और नितिन अपनी परफॉर्मेंस देते हैं. इसके बाद गौरव और नितिन होस्ट भारती सिंह के साथ बेखयाली गाना गाते नजर आए हैं. ये रोमांटिक गाना सुनते ही अभिषेक को ईशा मालवीय की याद आ जाती है. वो कहते हैं कि-‘ एक्स की याद आ गुई मुझे ये सुन कर’. 


बता दें कि, इस शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, सनी आर्या, अरुण महाशेट्टी, मुनव्वर फारूकी नजर आए हैं. वहीं, शो में अंकिता-विक्की, नील-ऐश्वर्या और मन्नारा चोपड़ा ने डांस परफॉर्मेंस भी दी है. 

तीन देवियों के लिए अंकित और विक्की लाए गिफ्ट
इसके अलावा अंकिता और विक्की डांस दीवाने की तीन देवियों के लिए गिफ्ट भी लेकर आए हैं. अंकिता और विक्की तीन देवियों को सपोर्ट करने शो में पहुंचे है. उन्होंने गिफ्ट दिखाते हुए बताया है कि वो उनके लिए चांदी के सिक्के लेकर आए हैं, जिसपर तीन देवियां बनी हुई हैं. 

बताते चलें कि, डांस दीवाने को इस बार माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं. वहीं, शो की होस्ट भारती सिंह है. ये शो शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होता है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की बेटी Arha ने ट्विस्ट के साथ रिक्रिएट किया बॉबी देओल का जमाल कुडू स्टेप, वायरल हुआ वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *