Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Cry A Lot for Ex Girlfriend Isha Malviya after Eviction

Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है. अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में अब घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हुए हैं. आयशा खान के बाद वीकेंड का वार पर ईशा मालवीय भी शो से एलिमिनेट हो गई हैं. लेकिन ईशा के जाने पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रोते नजर आए हैं. 

ईशा के जाने पर फूट-फूटकर रोए अभिषेक 
जी हां, शो में जहां अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिलते थे. लेकिन ईशा के जाने पर एक बार फिर अभिषेक टूट गए. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को जाता देख अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगे हैं. अभिषेक उन्हें टनल तक छोड़ने भी नही आए. उड़ारिया एक्टर बाथरुम में जाकर खूब रोते सुनाई दिए. इतना ही नहीं वो ये कहते हुए भी सुनाई दिए कि- पता नहीं मुझे बुरा क्यों लग रहा है’. 

अभिषेक को रोता देख टूटा फैंस का दिल
लेकिन अभिषेक को यूं रोता देख उनके फैंस का दिल भी टूट गया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अभिषेक को ईशा के लिए रोता देख बहुत बुरा लग रहा है. मैं उसकी फीलिंग समझ सकता हूं.




एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- अभिषेक का फैन होने के नाते मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा कि वो वैंप जैसी लड़की ईशा के लिए रो रहा है. वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया- मेरा दिल अभिषेक के लिए टूट गया है. इतना सब कुछ करने के बाद भी उसके दिल में ईशा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. वो सच मैं उसे बहुत प्यार करता है. 
 




अभिषेक ने रखी ईशा की ये निशानी 
इसी तरह कई यूजर्स अभिषेक की इस हालात पर उन्हें सहारा देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, बीते एपिसोड में देखने को मिला है कि ईशा के जाने के बाद उनका सामान स्टोर रूम में रखवाया गया था. इस दौरान अभिषेक चुपके से ईशा के सामान मे से उनका हैड बैंड लेते दिखे थे. अभिषेक ने ईशा की निशानी के तौर पर उनका हैडबेंड अपने पास रख लिया है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: आयशा ने मन्नारा को ‘सौतेली बेटी’ कहने पर दी सफाई, बोलीं- “हम चारों मस्ती कर रहे थे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *