Bigg Boss 13 Fame Arti Singh Share Photo With Fiance Deepak Chauhan On Valentine Day

Valentine Day 2024: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.  खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. लेकिन अभी तक किसी ने भी उनके बॉयफ्रेंड का चेहरा नहीं देखा है. इस बीच आरती ने आज यानी वैलेंटाइन डे के खास दिन पर अपने मंगेतर यानी दीपक चौहान संग एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. 

वैलेंटाइन डे पर आरती ने दिखाई अपने मंगेतर की झलक
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने मंगेतर दीपक संग बर्फीली वादियों में खड़ी नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत तस्वीर में दोनों एक दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर में भी आरती के मंगेतर का चेहरा पूरा नजर नहीं आया है. इस तस्वीर के साथ आरती दीपक चौहान संग अपने प्यार का ऐलान कर दिया है. 


सेलेब्स आरती को दे रहे बधाई

इस तस्वीर के साथ आरती ने गाना लगाया है…जिसका मुझे था इंतजार’. वहीं, इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘जिसका मुझे था इंताजर’. आरती की इस पोस्ट के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. आरती के कई दोस्त और टीवी सेलेब्स ने आरती की इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

शेफाली बग्गा ने कमेंट कर लिखा है- बधाई हो आरती जय गुरूजी. यूविका चौधरी ने कमेंट चार हार्ट कमेंट किए हैं. वहीं, आमिर अली ने लिखा है- साइड प्रोफाइल अजय देवगन, हैप्पी फॉर यू. अंकिता लोखंडे ने भी आरती को बधाई देते हुए लिखा- बधाई हो मेरी जान. इतना ही नहीं बिपाशा बसु ने कमेंट किया- सो क्यूट. 

शादी से पहले Arti Singh ने दिखाई मंगेतर की झलक, वैलेंटाइन डे पर यूं रोमांटिक हुआ कपल
शादी से पहले Arti Singh ने दिखाई मंगेतर की झलक, वैलेंटाइन डे पर यूं रोमांटिक हुआ कपल

कृष्णा अभिषेक ने कंफर्म की थी आरती सिंह की शादी
बता दें किं, लंबे समय से खबरें थी किं आरती सिंह भी जल्द शादी करने वाली हैं. हालांकि, आरती ने खुद अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी. लेकिन हाल ही में आरती सिंह के भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में खुलासा कर दिया था कि उनकी बहन आरती जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं. कृष्णा ने कहा था कि वो और आरती जल्दी ही सब फाइनल हो जाने के बाद सभी इसकी ऑफिशियिल अनाउंसमेंट करेंगे. 

यह भी पढ़ें:  Anupamaa के प्यार में दीवाना Anuj Kapadia, अनु के दिल में छिपी थी मोहब्बत, इस तरह अंजाम तक पहुंची कपल की लव स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *