Big Shock to BCCI Indian can not host WTC Final for next six years in England at Lords stadium know the truth

WTC Final Host Country: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) होस्ट करने का सपना अभी कुछ सालों तक अधूरा रह सकता है. बीसीसीआई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है. WTC की शुरुआत से ही फाइनल मैच इंग्लैंड में ही हो रहे हैं. वहीं बीसीसीआई ने भारत में WTC फाइनल कराने की बात आईसीसी के सामने रखी थी, लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन WTC फाइनल भी इंग्लैंड ही होस्ट करेगा.

BCCI को करना होगा 8 साल इंतजार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की कमान अगर 2029-31 सीजन तक इंग्लैंड के पास ही रहती है, तो भारत को WTC फाइनल होस्ट करने के लिए करीब आठ सालों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में सिंगापुर में होने वाली ICC की एनुअल कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया जा सकता है कि अगले तीन बार भी WTC फाइनल की होस्टिंग इंग्लैंड ही करेगा.

BCCI को नहीं मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पिछले छह सालों से लगातार कोशिश कर रहा है कि इंडिया को WTC फाइनल की होस्टिंग मिले. लेकिन बीसीसीआई के वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार बढ़ते प्रभाव के बाद भी होस्टिंग नहीं मिल पाई. वहीं बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह इस समय आईसीसी के चेयरपर्सन हैं, इसके बावजूद भी भारत के हाथ से ये मौका निकलता दिख रहा है.

इंग्लैंड के हाथ में WTC फाइनल की पावर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल साल 2021 में खेला गया, जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन (Southampton) में हुआ. वहीं दूसरा WTC फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल (Oval) ग्राउंड पर खेला गया. वहीं अब तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें

क्यों वायरल हो रहा है शुभमन गिल का बल्ला? सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से क्या है कनेक्शन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *