निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘डंकी’ में फिल्ममेकर हिरानी और शाहरुख खान ने पहली बार साथ काम किया है। वहीं, रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘एनिमल’ से सुर्खियों में हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर इससे पहले ‘संजू’ में काम कर चुके हैं।
अपनी फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज होने पर राजकुमार हिरानी बहुत सारे मीडिया इवेंट्स और इंटरव्यू कर रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिर से काम करने की इच्छा व्यक्त की और अपने पास इसके लिए स्क्रिप्ट होने की भी बात कही। उनके इतना कहते ही अटकलें लगाई जाने लगी कि रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी जल्द ही किसी फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं।
जनवरी में मचेगा धमाल, इन वेब सीरीज से मिलेगा मनोरंजन का फुल डोज
अब निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वे जितने भी कलाकारों से मिलते हैं उनसे अपने काम की चर्चा करते रहते हैं। यदि वह आमिर से मिलते हैं तो उनसे विचार विमर्श करते हैं और बाकी अभिनेताओं से मिलने पर भी ऐसे ही बात होती है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी स्क्रिप्ट पर काम करते है उसके बारे में सभी साथी अभिनेताओं से बात करते हैं क्योंकि सब उनके मित्र हैं।
इस मौके पर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया और कहा कि वह टेलीविजन के समय से शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते थे। उस समय हिरानी फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करते थे। ग्रेजुएट होने के बाद शाहरुख के साथ काम करना चाहते थे क्योंकि कोई भी बड़ा स्टार उनके साथ काम नहीं करेगा। ये अलग बात है की हिरानी के इंस्टीट्यूट से बाहर निकलने तक शाहरुख बहुत बड़े स्टार बन गए थे।
राजकुमार हिरानी अपने फिल्मों से समाज के उन तथ्यों को दर्शकों तक पहुंचते हैं जिनसे सामान्य व्यक्ति का रोज ही उनके जीवन में सामना होता है। फिर चाहे वो ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ हो, ‘पी के’ हो या हालिया रिलीज ‘डंकी’ हो। रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी फिल्म ‘संजू’ के लिए साथ आए थे। ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।