बिग गर्ल्स डोंट क्राई
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई
Movie Review
बिग गर्ल्स डोंट क्राई
कलाकार
पूजा भट्ट
,
राइमा सेन
,
मुकुल चड्ढा
,
अवंतिका वंदनपु
,
अनीत पड्डा
,
अक्षिता सूद
,
दलाई
,
विदुषी
,
तेनजिन लाकीला
,
अफरा सैयद
और
जोया हुसैन
लेखक
नित्या मेहरा
,
सुधांशु सरिया
,
राधिका मल्होत्रा
,
सुनयना कुमारी
और
अदवितिया केरेंग दास
निर्देशक
नित्या मेहरा
,
सुधांशु सरिया
,
करण कपाड़िया
और
कोपल नैथानी
निर्माता
आशी दुआ
और
करण कपाड़िया
ओटीटी
प्राइम वीडियो
रिलीज
14 मार्च 2024
जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो यह माना जाता है कि अब वह इतने परिपक्व हो चुके होंगे कि अपने जीवन के सही और गलत का फैसला ले सके। लेकिन मां- बाप के फैसले को नजरअंदाज करके क्या वह अपने जीवन में सही और गलत का आकलन कर सकते हैं ? यह एक बहुत बड़ा सवाल है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ वैसे तो लड़कियों के बोर्डिंग स्कूल की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें रिश्तों के कई रंग देखने को मिलेंगे, लेकिन यह सीरीज शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रहने में पूरी तरह से असफल रही है। सीरीज में बस चेरिन पॉल और कबीर तेजपाल की सिनेमैटोग्राफी देखने लायक है। परमिता घोष और दीपिका कालरा का संपादन बहुत ही कमजोर है, प्रत्येक एपिसोड को कम से कम 10 मिनट कम किया जा सकता है।