मुंबई: पूरे बॉलीवुड का माहौल इन दिनों भक्तिमय है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बॉलीवुड सितारों का देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन करने का सिलसिला जारी है। हाल ही में भूमि असम के कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करके लौटी हैं। 27 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई, जिसमें वह कामाख्या मंदिर में नजर आ रही हैं।
इस दौरान उनके साथ बहन समीक्षा भी नजर आईं। दोनों बहनें भगवान की भक्ति में डूबी नजर आईं। भूमि द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बहनें पूजा के लिए माथे पर कुमकुम लगाती नजर आ रही हैं।
भूमि पेडनेकर ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में ‘दम लगाकर हईशा’ से की थी। जल्द ही भूमि की फिल्म ‘भक्षक’ नजर आएगी, जिसमें वह ‘भक्त’ नाम का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में वह एक जर्नलिस्ट के रोल में दिखेंगी। इस क्राइम ड्रामा फिल्म है का निर्देशन पुलकति ने किया है। जिसमें भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा जैसे सितारे अहम किरदार में दिखेंगे। भूमि पेडनेकर की मूवी ‘भक्षक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।