मुंबई: केंद्र की सत्ताधारी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है। विपक्ष के मजबूत उम्मीदवारों के खिलाफ बीजेपी ने एक ख़ास रणनीति तय की है, जिसके मुताबिक फिल्मी स्टार्स के खिलाफ स्टार्स को ही चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिंहा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है। शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल वेस्ट बंगाल के आसनसोल से ममता बनर्जी की पार्टी के सांसद हैं और अगला चुनाव भी वहीं से लड़ेंगे।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और पवन सिंह दोनों बिहार से ताल्लुक रखते हैं और राज्य के बाहर भी भोजपुरी भाषा-भाषियों के बीच उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है। जानकारी के मुताबिक पवन सिंह अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि नहीं की है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उनके नाम का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसे लेकर बीजेपी ने 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। पीएम मोदी हाल ही में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे केंद्रीय कार्यालय आए और दोपहर 3:30 बजे निकल गए। बैठक में पहली सूची पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में पहली लिस्ट सामने आ जाएगी। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर, राजनाथ सिंह लखनऊ समेत कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और उन कमजोर सीटों पर खास फोकस किया गया है जिन पर बीजेपी हारी थी या फिर कम अंतर से जीती थी।