Bhabhi Ji Ghar Par Hain Fame Actress Neha Pendse Jewelery Worth Rs 6 Lakhs Stolen From Her House

Theft At Neha Pendse House: टीवी की गौरी मैम यानि एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस के घर पर चोरी हो गई है. खबरों के अनुसार नेहा के मुंबई वाले घर से 6 लाख रुपये के गहने गायब हो गए हैं. जिसके बाद इस मामले की रिपोर्ट नेहा के पति शार्दुल सिंह ब्यास के ड्राइवर ने पुलिस में दर्ज कराई है.

अब इस खबर की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने भी कर दी है. हाल ही में जूम से बात करते हुए नेहा पेंडसे ने कहा कि, मैं इस मामले पर बात करने में सहज नहीं हूं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि ये न्यूज लीक कैसे हुई. लेकिन हां ये सब बातें सच है. मेरे घर पर चोरी हुई है.  

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला 28 दिसंबर का है. पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार नेहा से उनके पति की एक डायमंड रिंग और डायमंड ब्रेसलेट गायब हैं. जिसे वो घर आने पर अपने नौकर सुमित को उतारकर दे देते हैं और वो उसे अलमारी में रखता था. वहीं जब कुछ दिन पहले शार्दुल घर से कहीं बाहर जा रहे थे, तब उन्हें अलमारी में अपनी ज्वेलरी नहीं मिली. जिसके बाद घर के सभी नौकरों से इसके बार में पूछताछ की गई, लेकिन किसी से कोई जानकारी हासिल नहीं मिली.

एक्ट्रेस के ड्राईवर ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जब नौकरों से पूछताछ की जा रही थी तो सुमित उस वक्त घर से बाहर था. जब उससे फोन कर गहनों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसने वो सारे गहने अलमारी में ही सारे गहने रखे थे. लेकिन जब काफी ढूंढने के बाद गहने घर में नहीं मिले तो शार्दुल ने अपने ड्राइवर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा.

वहीं पुलिस ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल की. जिसमें उन्होंने फिलहा नेहा पेंडसे के नौकर सुमिक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

इस साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये नई जोड़ियां, बी-टाउन के इस हीरो के साथ दिखेंगी ‘एनिमल’ फेम रश्मिका मंदाना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *