Better Call Saul | ‘ब्रेकिंग बैड’ की भारी सफलता के बाद अब ‘बेटर कॉल सॉल’ भी हिंदी में

Better Call Saul

Loading

मुंबई: ज़ी कैफ़े ने अपने दर्शकों के लिए अंग्रेजी कॉन्टेंट को हिंदी में प्रस्तुत करके अलग पहचान बनाई है। चैनल ने अपने शानदार प्रोग्राम्स के साथ नए बेंचमार्क्स स्थापित किए हैं। अगस्त में, चैनल द्वारा लॉन्च किए गए लोकप्रिय शो ‘ब्रेकिंग बैड’ के हिंदी एडिशन को दर्शकों से खूब सराहना मिली। ऐसे में, अब ज़ी कैफ़े अपने फैंस के लिए ‘ब्रेकिंग बैड’ के प्रीक्वल, ‘बेटर कॉल सॉल’ लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 1 अप्रैल से रात 10 बजे ज़ी कैफ़े पर किया जाएगा।

जब से ‘बेटर कॉल सॉल’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है और हिंदी भाषा में इसके टेलीकास्ट होने की खबर सामने आई है, तब से ही दर्शक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस हिंदी में जिमी मैकगिल (बॉब ओडेनकिर्क) के प्रतिष्ठित किरदार सॉल गुडमैन को देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज़ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैंस अपने अंदाज़ में वीडियोज़ बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। ये पोस्ट्स और एक से बढ़कर एक कमैंट्स बताते हैं कि दर्शक इस शो को लेकर कितने रोमांचित हैं।

‘बेटर कॉल सॉल’ लोकप्रिय सीरीज़ ‘ब्रेकिंग बैड’ की प्रीक्वल है। यह सीरीज़ जिमी मैकगिल नामक एक वकील की संघर्ष करने से लेकर सॉल गुडमैन बनने तक की अनूठी कहानी उजागर करती है। ‘बेटर कॉल सॉल’ को ‘ब्रेकिंग बैड’ के आधार को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है, जो जिमी की यात्रा, चुनौतियों के साथ उसका सामना और उसके बदले हुए स्वभाव को अपनाने की खोज है। पिछली सीरीज़ की तरह ही इस सीरीज़ में भी एक से बढ़कर एक किरदार शामिल किए गए हैं, जो दर्शकों के लिए एक आकर्षक कहानी की पेशकश करते हैं।

ज़ी कैफ़े के लाइनअप में ‘बेटर कॉल सॉल’ को शामिल करना यह बताता है कि यह चैनल अपने दर्शकों को विविध और आकर्षक कॉन्टेंट की पेशकश करने में विश्वास रखता है। ‘ब्रेकिंग बैड’ को पसंद करने वाले और नए दर्शकों, दोनों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, चैनल का लक्ष्य अनूठे किरदारों वाली मनोरंजक कहानियाँ पेश करना है। ‘बेटर कॉल सॉल’ चैनल के प्रोग्राम्स की सूची में एक दिलचस्प जुड़ाव होने का वादा करता है। तो ज़ी कैफ़े पर विशेष रूप से हिंदी भाषा में इस सीरीज़ को देखने का मौका न चूकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *