Best cheapest 5G smartphone of 2023 price under 10000 rupees check this list – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

 Cheapest 5G Smartphone of 2023: 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद से आजकल ज्यादातर लोग 5G स्मार्टफ़ोन लेना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए हमारे पास कुछ ऑप्शन मौजूद है। यहां हम आपको साल 2023 के ऐसे 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इसके साथ ही ये फोन्स फीचर्स के मामले में भी काफी लोडेड हैं। आइए जानते हैं कि 10 हजार रुपये से कम के 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कौन-कौन से फोन्स शामिल हैं।  

Itel P55 5G
कीमत – 9,996 रुपये
फोन में 6.56 इंच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 480 Plus चिपसेट के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

 

ये भी पढ़ें:- 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इन 5G Smartphones पर जबरदस्त छूट, जल्दी करें खत्म हो रहा Stock

 

Infinix HOT 20 5G
कीमत – 9,999 रुपये
Infinix के इस फोन में 6.6 Inch Full HD+ Display दिया जाता है। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलने वाला है। फ्रंट कैमरा के लिहाज से भी आपको कोई शिकायत नहीं होगी। 8MP Front Camera भी आपके लिए काफी बेस्ट होने वाला है। डिजाइन से भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है।

 

Lava Blaze 5G
कीमत – 9,299 रुपये (अमेजन पर)
फोन में बेशक 8 जीबी रैम है। इसी के साथ आपको हैंडसेट में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:- 1 जनवरी से बदल रहा ये बड़ा नियम: बंद हो जाएंगे Google Pay, Paytm, PhonePe अकाउंट, जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *