Benefits of insulin plant in diabetes: डायबिटीज पेशेंट के लिए वरदान है ये पौधा, ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से रोके

डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज यह एक लाइफस्टाइल डिजीज बन गई है. खानपान खराब होना, एक्सरसाइज ना करना, लगातार बैठे रहना, मोटापा आदि भी मधुमेह के होने का जोखिम बढ़ा देते हैं. इसे कंट्रोल में ना रखें तो यह बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. इससे दूसरे अंगों पर भी नेगेटिव असर होता है. डायबिटीज शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकती है, जिससे कई तरह की बीमारियां आपको हो सकती हैं. यदि आपको भी मधुमेह है तो आप एक पौधे का सेवन कर सकते हैं. ये प्लांट है ‘इंसुलिन प्लांट’. यह डायबिटीज रोगियों के लिए विशेष तौर पर लाभप्रद है. चलिए जानते हैं इंसुलिन प्लांट के फायदों के बारे में यहां…

इंसुलिन प्लांट के फायदे

-सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर डायबिटीज, इंसुलिन प्रतिरोध, पीसीओएस और वजन कम करने के लिए इंसुलिन प्लांट को बेहद फायदेमंद बताया है.

-उनके अनुसार, ये पौधा सिर्फ मधुमेह के मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है, जिन्हें इंसुलिन का सही इस्तेमाल न होने, पीसीओएस (महिलाओं में हार्मोन की समस्या) या वजन कम करने में मुश्किल होती है.

-पूजा मखीजा के मुताबिक, इन समस्याओं में ‘इंसुलिन प्लांट’ बड़े काम का है. हालांकि, इसके सेवन और अधिक लाभ के लिए जीवनशैली, खानपान में कुछ बदलाव करना होगा. पौष्टिक और संतुलित आहार लेना होगा. रोजाना एक्सरसाइज करनी होगी. अच्छी नींद लेनी होगी और पर्याप्त पानी पीना होगा. इसके साथ ही तनाव भी मैनेज करना होगा. इसके लिए योग या ध्यान कर सकते हैं.

-इंसुलिन पौधे का वैज्ञानिक नाम कोस्टस इग्नेसस है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है. इसके पत्तों में क्लोरोजेनिक एसिड नामक तत्व होता है, जो कोशिकाओं को ग्लूकोज बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करता है. इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाता है. इससे ब्लड शुगर लेवल कम होता है. साथ ही, यह पौधा पैनक्रियाज की बीटा कोशिकाओं (जो इंसुलिन बनाती हैं) को स्वस्थ रखने में भी सहायक है.

कैसे करें सेवन

Insulin plant का 1-2 पत्ते लें. इसे सुबह खाली पेट चबाकर खाएं. इसके कुछ देर बाद तक कुछ भी न खाएं. कुछ स्टडी से पता चला है कि यह ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है. आप डायबिटीज की दवाइयां ले रहे हैं, तो इंसुलिन प्लांट का इस्तेमाल करने से पहले ब्लड शुगर की नियमित जांच करें, क्योंकि यह हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर का बहुत कम होना) का खतरा बढ़ा सकता है.

-नीम और तुलसी की तरह यह पौधा भी डायबिटीज के लिए पूरक (सेकेंडरी) उपचार के रूप में उपयोगी हो सकता है.

-इस पौधे को आप नर्सरी से खरीद सकते हैं और इसे घर पर उगाना भी आसान है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *