BCCI Big Decision On Ind vs Eng Series: भारत और इंग्लैंड सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता था, लेकिन फिर इस सीरीज का नाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन के नाम पर करने का फैसला किया गया. लेकिन बाद में सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ये अपील की कि इस सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी ही रहने दिया जाए. अब इसे लेकर बीसीसीआई ने एक ऐसा फैसला किया है कि जिससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
BCCI ने लिया बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फैसला किया है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar-Anderson Trophy) के नाम से ही जाना जाएगा. वहीं ईसीबी और बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की बात का भी मान रखा है. बोर्ड ने पटौदी लेगेसी को भी बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल दिया जाएगा. बीसीसीआई के इस फैसले से सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन का सम्मान भी बढ़ गया और पदौटी लेगेसी को भी बरकरार रखा गया है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. ये सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. इस सीरीज से भारत को नया टेस्ट कप्तान मिला है. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को लिया गया है.
यह भी पढ़ें
.