BCCI Ex President N Srinivasan India Cements ED Raid Update | CSK Owner | BCCI के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीनिवासन के ठिकानों पर रेड: ED उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स के रिकॉर्ड खंगाल रही, FEMA उल्लंघन का है मामला

चेन्नई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एन श्रीनिवासन के पिता नारायणस्वामी ने 1946 में इंडिया सीमेंट्स की स्थापना की थी। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

एन श्रीनिवासन के पिता नारायणस्वामी ने 1946 में इंडिया सीमेंट्स की स्थापना की थी। (फाइल फोटो)

BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के दफ्तरों में जांच एजेंसी ED ने रेड की। कंपनी के दिल्ली और चेन्नई के दफ्तरों की तलाशी ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन मामले में की गई। फॉरेन करेंसी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 1999 में FEMA बनाया गया था।

चेन्नई में इंडिया सीमेंट्स के दो और दिल्ली में एक दफ्तर में बुधवार को तलाशी ली गई है। कंपनी ने कहा कि वो एजेंसी की जांच में सहयोग कर रही है।

इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं। रेवन्यू के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है। इसके तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7 प्‍लांट हैं।

CSK में श्रीनिवासन की 28.14% हिस्सेदारी है
श्रीनिवासन IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक भी हैं। फैमली को मिलाकर उनके पास 28.14% हिस्सेदारी है। श्रीन‍िवासन और उनकी बेटी रूपा की पिछले साल ही CSK टीम के माल‍िक के तौर पर वापसी हुई थी। उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स को 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था। साल 2013 में एन श्रीनिवासन की टीम CSK का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था। इसके बाद टीम पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया था।

श्रीनिवासन और उनकी फैमिली के पद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 28.14% हिस्सेदारी है।

श्रीनिवासन और उनकी फैमिली के पद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 28.14% हिस्सेदारी है।

2005 में ही BCCI से जुड़ गए थे श्रीनिवासन
श्रीनिवासन साल 2001 से 2018 तक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के प्रेसिडेंट थे। वो साल 2005 से 2008 के दौरान BCCI के कोषाध्यक्ष थे। फिर 2008 से 2011 तक वह इस संस्था के सेक्रेटरी रहे। बाद में साल 2011-12 के दौरान वो BCCI के प्रेसिडेंट भी बने। लेकिन CSK का फिक्सिंग में नाम आने के बाद मई 2023 में उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

श्रीनिवासन की यह तस्वीर उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ के साथ है। रूपा भी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं।

श्रीनिवासन की यह तस्वीर उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ के साथ है। रूपा भी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं।

ये खबरें भी पढ़ें …

राजस्थान रॉयल्स के मालिकों पर लगा 15 करोड़ जुर्माना सही, FEMA उल्लंघन पर 98 करोड़ फाइन लगाया गया था

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार (13 दिसंबर) को IPL टीम राजस्‍थान रॉयल्स के मालिकों पर लगाए जुर्माने में की गई कमी को सही बताया है। मालिकों पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन को लेकर ED ने 98.35 करोड़ रुपए का फाइन लगाया था, जिसे अपीलेट ट्रिब्यूनल ने घटाकर 15 करोड़ कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें …

बायजूस को ED से 9,000 करोड़ का नोटिस, विदेशी फंडिंग की शर्तों के उल्लंघन का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कंफर्म किया कि उसने बायजू रवीन्द्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को 9,000 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में जारी किया है।इससे पहले दिन में कंपनी ने नोटिस से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *